धामी सरकार गैरसैंण में 15 मार्च को पेश करेगी बजट
देहरादून। उत्तराखंड की धामी सरकार पहली बार गैरसैंण में अपना बजट पेश करने जा रही है। 15 मार्च को बजट पेश किया जाएगा। हालांकि विधानसभा सत्र 13 मार्च से शुरू हो जाएगा। उत्तराखंड के मुख्यमंत्री कार्यालय से मिली जानकारी के अनुसार सरकार ने बजट से पहले हर वर्ग से सुझाव मांगे हैं। यह सुझाव लाखों की तादात में सरकार को प्राप्त हुए हैं। उत्तराखंड सरकार ने महिलाओं से लेकर बुजुर्ग, शिक्षक, स्वास्थ्य, शिक्षा से जुड़े लोगों और उद्योगपतियों के सुझाव महत्वपूर्ण बिंदुओं पर मांगे थे। उत्तराखंड सरकार में वित्त मंत्री प्रेमचंद्र अग्रवाल का कहना है कि यह बजट सभी वर्गों और सभी क्षेत्रों के विकास के लिए होगा। सरकार ने इस बात का पूरा ध्यान रखा है कि किसी भी वर्ग को निराश नहीं किया जाए। जब बजट पेश होगा तो उसमें दिखेगा कि कैसे पहाड़ से लेकर मैदान तक विकास रोजगार के लिए धामी सरकार ने इस बजट को बनाया है। हमारी पूरी कोशिश है कि बजट सत्र के दौरान विपक्षी दल भी सरकार का सहयोग करेंगे।