धाविका गरिमा जोशी के ईलाज का पूरा खर्च उठाएगी त्रिवेन्द्र सरकार
देहरादून | मुख्यमंत्री त्रिवेन्द्र सिंह रावत ने कहा कि अल्मोड़ा के चिलियानौला गांव की धाविका कुमारी गरिमा जोशी के ईलाज के लिए राज्य सरकार द्वारा हर संभव मदद की जायेगी। ज्ञातव्य है कि बंगलूरू में अज्ञात वाहन ने गरिमा जोशी को टक्कर मार दी थी, जिससे वह गम्भीर रूप से घायल हो गई थी। इससे पूर्व मुख्यमंत्री ने धाविका गरिमा जोशी को 27 मई 2018 को बंगलौर में 10 किमी की राष्ट्र स्तरीय रेस प्रतियोगिता में प्रतिभाग करने के लिए 25 हजार रूपये की धनराशि की मदद की थी।
खबरे और भी …
निरंकारी मिशन के रूके कार्याें को सतगुरू सुदीक्षा पूर्ण करेंगी
देहरादून। सत्संग कार्यक्रम में स्थानीय संयोजक कलम सिंह रावत ने कहा कि माता सविन्दर हरदेव ने 17 जुलाई को अपना उत्तरदायित्व सतगुरू बाबा हरदेव सिंह महाराज की छोटी सुपुत्री सुदीक्षा को सौंपकर 05 अगस्त तक एक गुरूसिख के रूप में रहकर एक मिसाल बनाई और शहनशाह बाबा अवतार सिंह महाराज के मिशन को दोहरा दिया। हमें सतगुरू माता सुदीक्षा सविन्दर हरदेव महाराज की छत्रछाया में इस परम आनन्द की अनुभूति के साथ और माता सविन्दर ने जब सतगुरू सुदीक्षा का तिलक कर अपने विचारों में कहा कि बाबा जी के सपनों और मिशन के समस्त रूके कार्याें को सतगुरू सुदीक्षा पूर्ण करेंगी। मिशन के सेवादार नरेश विरमानी ने बताया कि 15 अगस्त को विगत वर्षों से निरंकारी मिशन इस दिन को ’’मुक्ति पर्व दिवस’’ के रूप में मनाता आ रहा है। आगामी 15 अगस्त को रेस्टकैम्प भवन पर प्रातः 10.00 बजे से दोपहर 1.00 बजे तक मुक्ति पर्व दिवस मनाया जायेगा, जिसकी अध्यक्षता मसूरी जोन के जोनल इंचार्ज हरभजन सिंह करेंगे।