धूमधाम से मना गोर्खाली सुधार सभा का स्थापना दिवस समारोह
वरिष्ठ नागरिकों, वीर सैनिकों व उनके परिजनों को किया सम्मानित
देहरादून। आज गोर्खाली सुधार सभा गढ़ी कैन्ट ने अपना 78वां स्थापना दिवस समारोह धूमधाम से मनाया। इस मौके पर गोर्खाली सुधार सभा से जुड़े लोगों के बच्चों द्वारा समारोह में रंगारग कार्यक्रमों की इंद्रधनुषी छटा बिखेरी गई। समारोह में वरिष्ठ नागरिकों एंव वीर सैनिकों एंव उनके परिजनों को भी सम्मानित किया गया। समारोह के मुख्य अतिथि लै0 जन0 नंद किशोर, लै0 जन0 शक्ति गुंरुग, लै0 जन0 राम प्रधान, ब्रिगेडियर अनील मलोहतरा, ब्रिगेडियर ऐके सानियाल, गोर्खाली सुधार सभा के अध्यक्ष लै0 जन0 बीएस क्षेत्री एंव विधायक गणेश जोशी ने दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया। इस मौके पर गोर्खाली सुधार सभा के अध्यक्ष ने कहा की गोर्खाली सुधार सभा स्थापना 17 अप्रैल 1938 में हुई थी तब से लेकर आज तक सभा समाज के हित में कार्यरत है। सभा सदैव समाज की प्रगति हेतु कार्यरत रहेगी। समारोह में अपनी संस्कृति एंव लोकनृत्यों की परम्परा को बढ़ावा देने हेतु सभा की विभिन्न शाखाओं एंव गुराँस सांस्कृतिक कला कैन्द्र की ओर रंगारंग प्रतुतिया दी गई एंव दर्शकों को मंत्रमुग्ध कर दिया। इसके अतिरिक्त समारोह में शिक्षा एंव खेल में उत्कुष्ठ प्रदर्शन हेतु युवाओं को सम्मानित किया गया। वरिष्ठ नागरिकों एंव वीर सैनिकों एंव उनके परिजनों को भी सम्मानित किया गया। इस अवसर पर “स्थापना दिवस विशेषांक” पत्रिका का विमोचन भी किया गया, जिसमें सभा के विगत 78 वर्षों का इतिहास एंव उपलब्धियों का संक्षिप्त विवरण भी दिया गया है। समारोह में उपाध्यक्ष सुनील थापा, महामंत्री पीएस थापा, मैनेजर विरेन्द्र थापा, सास्ंकृतिक मंत्री प्रीतम सिंह गुंरुग, अरुण खत्री, पूर्व अध्यक्ष, सहयोजित सदस्य, शाखा अध्यक्ष, पुष्पा क्षेत्री, ब्रिगे. पीएस गुंरुग, कर्नल नारायण थापा आदि मौजूद रहे।