न बैंड न बाज़ा न बारात , दुल्हन लेने पहुँचा दूल्हा
देहरादून । देशभर में कोरोना लॉकडाउन का असर शादी के आयोजनों पर देखा जा रहा है। कई लोग इस कारण अपनी शादी स्थगित कर रहे हैं तो कई चंद लोगों की मौजूदगी में एक-दूजे का हाथ थाम रहे हैं। ऐसी ही एक शादी आज देहरादून के डोईवाला क्षेत्र में भी देखने को मिली। डोईवाला निवासी हरदयाल ने अपनी शादी को लेकर बड़े सपने देखे थे लेकिन कोरोना वायरस की ऐसी मार पड़ी कि दूल्हे राजा को अकेले ही अपनी दुल्हन लेने जाना पड़ा। दूल्हा के साथ बारातियों के नाम पर सिर्फ उसकी बहन थी। लगभग 6 महीने पहले हरदयाल की शादी ऋषिकेश श्यामपुर की रहने वाली जसप्रीत से तय हुई थी। किसान परिवार से ताल्लुक रखने वाले हरदयाल का सपना था कि बैंड-बाजा-बारातियों के साथ उसकी बारात धूमधाम से निकले लेकिन लॉकडाउन ने उसके सारे सपनों पर पानी फेर दिया। हालांकि, हरदयाल फिर भी ये सोचकर संतुष्ट है कि लॉकडाउन की वजह से उसकी शादी में खर्च न के बराबर हुआ है। टेंट से लेकर बारात और खाने-पीने तक का खर्च बेहद कम हुआ है जिसकी उसे खुशी है। उधर, हरदयाल के माता-पिता भी इस शादी से बेहद खुश हैं। उनका कहना है कि भले ही वह इस शादी में नहीं जा पाए। लेकिन सुकून इस बात का है कि प्रशासन ने शादी करवाने की इजाजत दे दी। लड़की और लड़के वालों की और से कुल मिलाकर 6 लोग ही शादी में शामिल हो सके। तीन लड़के की तरफ से तरफ से और तीन लड़की वालों की तरफ से और शादी भी चंद घंटों में ही संपन्न हो गई।