नंदा देवी एक्सप्रेस आज भी रहेगी बंद
देहरादून | किन्ही सुरक्षा कार्यों के चलते देहरादून आने और यहां से जाने वाली नंदा देवी एक्सप्रेस व जनशताब्दी एक्सप्रेस आज तक रद कर दी गई है। एसी स्पेशल के नाम से चलने वाली नंदा देवी एक्सप्रेस व जनशताब्दी एक्सप्रेस दून व दिल्ली के बीच चलने वाली प्रमुख ट्रेनें हैं। हाल ही में हुए रेल हादसों को देखते हुए रेलवे प्रशासन सुरक्षा उपाय करने में जुटा है। नई दिल्ली रेलवे स्टेशन और आसपास के क्षेत्रों के स्टेशनों पर सुरक्षा कार्य चल रहे हैं। सुरक्षा कार्यों को देखते हुए रेलवे ने कई ट्रेनों को रद करने के साथ ही कुछ का रूट डायवर्ट किया है। इनमें नंदा देवी व जनशताब्दी एक्सप्रेस शामिल हैं। नंदादेवी एक्सप्रेस दून से रात साढ़े ग्यारह बजे और जनशताब्दी सुबह पांच बजकर पांच मिनट पर रवाना होती हैं। इनके आगमन का समय सुबह पौने छह बजे व रात सवा नौ बजे हैं। शनिवार को भी यह दोनों ट्रेनें दून व दिल्ली के बीच नहीं दौड़ी। इससे यात्रियों को परेशानी का सामना करना पड़ा। स्टेशन अधीक्षक करतार सिंह के मुताबिक रविवार तक ट्रेन रद रहेगी। अन्य ट्रेनों पर कोई असर नहीं है। ट्रेनें रद होने के कारण जिन यात्रियों को असुविधा हुई उन्हें उनके टिकट का पूरा पैसा वापस किया जाएगा।