नंदा लोकजात के आयोजन से समृद्व सांस्कृतिक परंपराओं के होते है दर्शन : सीएम
मुख्यमंत्री हरीश रावत वेदनी कुण्ड में नन्दा लोकजात यात्रा के समापन कार्यक्रम में शामिल हुए। कार्यक्रम के समापन अवसर पर श्रृद्धालुओं को संबोधित करते हुए मुख्यमंत्री रावत ने कहा कि नंदा लोकजात के आयोजन से समृद्व सांस्कृतिक परंपराओं के दर्शन होते है। इस मेले के आयोजन से लोगों में मेलजोल तो बढ़ेगा ही साथ ही इससे यहॉ की विकासात्मक गतिविधियों को भी नये आयाम मिलेंगे। इस अवसर पर मुख्यमंत्री ने जिला प्रशासन को रूपकुण्ड यात्रा मार्गो को दुरस्त करने के निर्देश दिए। उन्होंने लोकजात मेला कमेटी को 1 लाख रू. देने की घोषणा की। उन्होंने कहा कि मेले में प्रतिभाग करने वाले सांस्कृतिक दलो को भी पुरस्कृत किया जायेगा। स्थानीय काश्तकारों को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा कि जो काश्तकार जड़ी-बूटी की खेती करना चाहते है, उनके लिए राज्य सरकार द्वारा जड़ी-बूटी पौध उपलब्ध करायी जायेगी। उन्होंने कहा कि नन्दा लोकजात मेले के दौरान श्रृद्धालुओं को हवाई सेवा प्रारम्भ करने का प्रयास किया जायेगा इस अवसर पर जिलाधिकारी विनोद कुमार सुमन, मुख्य विकास अधिकारी मंगेश घिल्डियाल, क्षेत्रीय जनप्रतिनिधि, सहित भारी संख्या में श्रृद्धालु आदि मौजूद थे।