नए साल पर मैड ने तोहफे में सीएम को दिए कागज के बैग
देहरादून | देहरादून के शिक्षित छात्रों के संगठन, मेकिंग ए डिफरेंस बाय बीइंग द डिफरेंस ( मैड) संस्था के प्रतिनिधि मंडल ने मुख्य मंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत से उनके कैंट रोड स्थित आवास में भेंट की । नए साल से ठीक पहले हुई शनिवार दोपहर को इस भेंट में मैड संस्था की ओर से नए साल के तोहफे रूप में संस्था के युवा सदस्यों द्वारा बनाए गए कागज के बैग के कई पैक मुख्य मंत्री को दिए गए। मैड ने मुख्य मंत्री से आग्रह भी किया कि इन कागज की बैग का वह स्वयं एवम उनके साथ काम कर रहे अधिकारी एवम कर्मचारी उपयोग करे ताकि पॉलीथीन एवं प्लास्टिक का उपयोग कम से कम किया जा सक और पर्यावरण संरक्षण का मजबूत संदेश नए साल के मौके पर स्वयं मुख्य मंत्री से ही आ सके। मुख्य मंत्री रावत ने इसे नए साल के लिए सबसे उपयोगी तोहफा बताया और जिस सादगी से मेड संस्था द्वारा यह पेपर बैग पॉलीथीन एवम प्लास्टिक के विकल्प के रूप में रोजाना की जरूरत जैसे सब्जी लाने आत्यादी में इस्तेमाल किए जा सकते है – जिस सोच के साथ इन्हे प्रेषित किया गया है, मुख्य मंत्री रावत ने इस सोच पर मैड टीम को बधाई दी। इस बैठक में मुख्य तौर पे रिस्पना जीवन पर चलाया रहा सरकारी अभियान मुदा रहा। मुलाकात में मैड के सदस्यों ने रिस्पांस पर मंडरा रहे अस्तित्व के खतरे के बारे में मुख्यमंत्री को पहली बार अवगत कराया था और विगत ७ वर्षों से रिस्पना पुनार जीवन का जो अभियान मेड द्वारा छेड़ा गया है उसके बारे में भी मुख्य मंत्री से विस्तार में चर्चा की थी। अप्रैल से दिसंबर के बीच मुख्य मंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने ना सिर्फ कई बार सार्वजनिक मंचों से इस बात का ऐलान किया कि रिस्पना नदी को पुनार जीवित करने का बेड़ा उत्तराखंड सरकार उठाएगी बल्कि इस ओर कई धोस कदम भी उठाए जिसमें इको टास्क फोर्स को नोडल एजेंसी बनाना एवम मुख्य सचिव को यह निर्देश देना कि रिस्पना के पुनार जीवन का एक विस्तृत ढांचा त्यार किया जाए इन कदमों मैड द्वारा भी स्वागत किया गया। मुख्य मंत्री ने इस बात की भी प्रशंसा करी की मेड़ ना सिर्फ इको टास्क फोर्स को हर कदम पर अपने द्वारा किया गया शोध प्रदान कर रहा है और रिस्पना नदी में अपने द्वारा किए गए 22 से 25 किलो. की पद यात्रा का अनुभव सांझा कर रहा है बल्कि मैड संस्था मुख्य सचिव उत्पल कुमार द्वारा रिस्पना पुनर जीवन पर रखी गई दोनों बैठकों की इहम बात रही है। गोर तलब है कि मुख्य सचिव उत्पल कुमार ने रिस्पना पुनार जीवन पर पहली बैठक 15 नवंबर 2017 को राखी थी जिसमे मेड संस्था को जिला अधिकारी देहरादून द्वारा विशेष आमंत्रण दिया गया था ताकि वह इस अभियान पर विस्टित्र प्रस्तुति दे सके। इसके बाद मुख्य सचिव की अध्यक्षता में दूसरी बैठक में भी मैड संस्था ने भाग लिया और भाग लेने वाली एक मात्र गेर सरकारी संस्था और विभाग थी। मुख्य सचिव एवम इको टास्क फोर्स के साथ काम कर रही मेड संस्था वृक्ष अरोपन के लिए जगह चिन्हित करने, राष्ट्र जल विज्ञान संस्थान रुड़की द्वारा शोध करने एवम इस पुनार जीवन अभियान को जनता से जोड़ने जैसे विभिन्न आयामों भागीदारी कर रही है। इस बात से मुख्य सचिव उत्पल कुमार एवम मुख्य मंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत दोनों ने प्रसन्नता जताई। मुख्य मंत्री रावत ने कहा कि उन्हें सबसे अच्छी बात यह लगती है कि अपने जेब खर्च के साधनों के बूते आज के युवा ऐसे कार्यों में रुचि ले रहे है। उन्होंने अपना ड्रिन्न संकल्प जाहिर करते हुए यह साफ किया अगले कुछ सालो में रिस्पना में 12 महीने जल रहे इस अदभुत सपने को साकार करने हेतु पूरी तरह प्रयास रथ है। उन्होंने इसपर मेड द्वारा चलाए गए सभी अभियानों को पुनः सराहा।