नाना पाटेकर #MeToo के आरोप के बाद किस फिल्म से करेंगे वापसी, जानिए खबर
अभिनेत्री तनुश्री दत्ता ने भारत में #MeToo अभियान की शुरुआत की थी। तनुश्री ने फिल्म ‘हॉर्न ओके प्लीज’ के सेट पर अभिनेता नाना पाटेकर द्वारा छेड़-खानी किए जाने का आरोप लगाया था। तनुश्री के इस आरोप को भले 10 साल पहले इतनी गंभीरता से नहीं लिया गया था, लेकिन 10 साल बाद जब तनुश्री ने इस छेड़-छाड़ की घटना को #MeToo अभियान से जोड़कर, फिर से दुनिया के सामने रखा तो नाना पाटेकर पर मुसीबतों का पहाड़ टूट पड़ा। तनुश्री की शिकायत के तुरंत बाद आनन-फानन में नाना पाटेकर को फिल्म ‘हाउसफुल 4’ से बाहर कर दिया गया। इसके अलावा कई और प्रॉजेक्ट, जिनमें नाना को कास्ट किए जाने की बात चल रही थी, सब ड्राप कर दिया गया। अब जब #MeToo का मामला ठंठा पड़ता दिखाई दे रहा है, ऐसे में खबर आ रही है कि निर्माता फिरोज नाडियाडवाला अपनी सुपरहिट फ्रेंचाइज ‘वेलकम 3’ में नाना को कास्ट कर चुके हैं। फिल्म ‘वेलकम’ और ‘वेलकम बैक’ की सफलता में नाना पाटेकर के शानदार अभिनय का बड़ा योगदान रहा है।बॉलिवुड के गलियारों में ‘वेलकम 3’ में नाना की कास्टिंग की खबर गरमा-गरम है, लेकिन फिल्म की टीम इसे गलत बता रही है। वह नाना के नाम के सामने आने के बाद किसी तरह का कोई विवाद नहीं चाहती है। जानकारी हो कि ‘वेलकम 3’ में नाना के अलावा जॉन अब्राहम, अनिल कपूर और परेश रावल का नाम भी फाइनल कर लिया गया है।