नामांकन जुलूसों के चलते शहर की ट्रैफिक व्यवस्था रही ध्वस्त
देहरादून। देहरादून में निकाय चुनाव के उम्मीदवारों के नामांकन जुलूस के चलते पूरे शहर की ट्रैफिक व्यवस्था ध्वस्त रही। शहर के प्रमुख जगहों पर जाम की स्थिति रही। लोगों ने जाम लगने की वजह से शार्टकट मार्ग से जाना ही उचित समझा। सुबह 10 बजे से शाम छह बजे तक शहर में भीषण जाम की स्थिति रही। शाम छह बजे के बाद स्थिति थोड़ी सामान्य हुई। शहर में पूरे दिन ट्रैफिक सिस्टम ध्वस्त रहा। इसी बीच शहर के विभिन्न स्थानों से निकाय चुनाव के उम्मीदवारों का जुलूस निकलना शुरू हो गया। इसके चलते एस्ले हॉल चैक, घंटाघर, दर्शनलाल चैक, तहसील चैक, लैंसडौन चैक, बुद्धा चैक पूरी तरह पैक हो गया। इन इलाकों में ट्रैफिक बाधित होने का असर थोड़ी ही देर में शहर के अन्य हिस्सों में पहुंच गया। हरिद्वार रोड, प्रिंस चैक, आढ़त बाजार, सहारनपुर चैक, और कचहरी तक सबसे खराब स्थिति रही। जुलूसों के रूट बदलने से भी लगा जाम रहा। चुनाव कार्यालय से राजनीतिक दलों के उम्मीदवारों को जुलूस निकालने के लिए निर्धारित रूट तय करने के बाद ही अनुमति दी गई। लेकिन बडे राजनीतिक दलों के उम्मीदवारों से लेकर अन्य सभी ने निर्धारित रूट के साथ उन इलाकों से भी गुजरे, जो उनके रूट प्लान में नहीं थे नियमों की इस अनदेखी पर प्रशासन से लेकर पुलिस ने भी आंखें मूंद रखी थी। इन इलाकों में घंटों ट्रैफिक रेंग-रेंगकर कर चला। शहर में पूरे दिन जाम की स्थिति रही।