नारायणबगड़ में तत्काल पुलिस चौकी स्थापित हो : मुख्यमंत्री
मुख्यमंत्री हरीश रावत ने पुलिस महानिदेशक को तत्काल नारायण बगड़ में पुलिस चैकी स्थापित कर वहां पर कर्मठ सब इस्पेक्टर व पुलिस कर्मियों की तैनाती के निर्देश दिए है। उन्होंने जिलाधिकारी चमोली को भी निर्देश दिये है कि क्षेत्र के पटवारी को वहां से अबिलम्ब स्थानान्तरित कर इस प्रकरण में उसकी लापरवाही की भी जांच करें।बीजापुर अतिथि गृह में आर्यन छात्र संगठन, उत्तराखण्ड के प्रदेश प्रवक्ता अनिल उनियाल के नेतृत्व में मुख्यमंत्री से मिलने आये। प्रतिनिधिमण्डल से वार्ता के दौरान मुख्यमंत्री रावत ने नारायणबगड़ की घटना को दुःखद बताया। उन्होंने इस प्रकरण को फास्ट ट्रेक कोर्ट को सौंपने के भी निर्देेश दिये है। मुख्यमंत्री रावत ने कहा कि इस प्रकरण की पूरी जानकारी प्राप्त करने एवं पीडि़त परिवार से मिलने के लिए क्षेत्रीय विधायक प्रो. जीत राम को नारायणबगड़ भेजा गया है। उन्होंने पीडित परिवार की पूरी मदद का भरोसा देते हुए इस प्रकार की घटनाओं की पुनरावृत्ति न हो इसके निर्देश उच्चाधिकारियों को दिये है।