नारी निकेतन प्रकरण की सीबीआई जांच की मांग
देहरादून। नारी निकेतन में मूक-बधिर संवासनी के साथ दुष्कर्म व गर्भपात के मामले की सीबीआइ जांच की मांग को लेकर महानगर भाजपा कार्यर्ताओं ने रैली निकालकर नारी निकेतन के बाहर प्रदर्शन किया। कार्यकर्ताओं ने इस संबंध में जिला प्रशासन के माध्यम से मुख्यमंत्री को एक ज्ञापन भी भेजा। भाजपा कार्यकर्ता महानगर अध्यक्ष उमेश अग्रवाल और भाजपा नेता प्रकाश सुमन ध्यानी के नेतृत्व में बंगाली कोठी चैक पर एकत्रित हुए और वहां से नारी निकेतन के लिए कूच किया। नारी निकेतन के गेट पर कार्यकर्ताओं द्वारा सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी करते हुए प्रदर्शन किया गया। इस दौरान भाजपा महानगर अध्यक्ष उमेश अग्रवाल ने कहा कि राज्य में महिलाओं का सम्मान नहीं हो रहा है। नारी निकेतन प्रकरण में सरकार सफेदपोशों को बचाने में जुटी है। उन्होंने कहा कि जिस प्रकार से लगभग 14 संवासनियां अभी तक मानसिक और शारीरिक बीमारी के कारण अस्पताल पहुंची एवं दो संवासनियों के साथ बलात्कार व गर्भवती होने की सूचना है, इससे राज्य की छवि धूमिल हुई है। लगातार सरकारी संरक्षण में संवासनियों की मौत व उनके साथ दुराचार होना व लगातार गंभीर बीमारियों से ग्रस्त होते हुए जीवन-मौत व के बीच संघर्ष करना एक नियति बन गई है। सरकार के नुमाइंदे एवं मुख्यमंत्री मामले को रफादफा करना चाहते हैं। यदि सरकार ने पंद्रह दिनों के भीतर इस मामले की सीबीआई जांच या फिर हाईकोर्ट के किसी न्यायाधीश से समयबद्ध जांच न कराई तो महानगर स्तर पर एक बड़ा आंदोलन छेड़ा जाएगा। मसूरी विधायक गणेश जोशी ने कहा कि जब तक मामले की सीबीआई जांच नहीं होती तब तक आंदोलन जारी रखा जाएगा। उल्लेखनीय है कि करीब एक माह पूर्व केदारपुरम स्थित नारी निकेतन में एक मूक-बधिर महिला के साथ दुष्कर्म व गर्भपात कराने का मामला प्रकाश में आया था। इस मामले में नारी निकेतन के छह कर्मियों को गिरफ्तार भी किया गया था। वहीं हाल ही में नारी निकेतन की दो संवासनियों की दून अस्पताल में मौत हो गई थी और करीब एक दर्जन संवासनियां बीमार हैं। नारी निकेतन कूच में मेयर विनोद चमोली, अनंत सागर, अनुराधा वालिया, मंजू कोटनाला, सुशीला बलूनी, अंजू ध्यानी, गणेश उनियाल, उमादत्त सेमवाल, नीरज सेठ, बीना नौटियाल आदि ने भाग लिया।