नार्दन इण्डिया इनंटरनेशनल ट्रेड फेयर 13 से 21 अप्रैल तक दून में
देहरादून। दून के परेड मैदान में 13 से 21 अप्रैल तक नार्दन इण्डिया इनंटरनेशनल ट्रेड फेयर का आयोजन किया जाएगा। नार्दन इण्डिया इनंटरनेशनल ट्रेड फेयर के माध्यम से दून वासियों को विदेशी संस्कृति को नजदीक से जानने का मौका मिलेगा। यहां आयोजित एक पत्रकार वार्ता में नार्दन इण्डिया इनंटरनेशनल ट्रेड फेयर के चेयरमैन डीएस नेगी ने कहा कि नार्दन इण्डिया इनंटरनेशनल ट्रेड फेयर का आयोजन दून के परेड मैदान में 13 अप्रैल से 21 अप्रैल तक किया जा रहा है। इसमें बगलादेश, थाईलैण्ड, साउथ अफ्रीका, अफगानिस्तान के विशेष स्टाॅल लगाये जा रहे हैं, जिसका उद्देश्य विदेशी परमंपराओं और भारतीय परंपराओं और संस्कृति को एक माला में प्रस्तुत करना है। इस ट्रेड फेयर से लोगों को भारतीय संस्कृति के साथ साथ विदेशी संस्कृति को भी जानने का मौका मिलेगा। इस अवसर पर नार्दन इण्डिया इनंटरनेशनल ट्रेड फेयर के निदेशक स्रमाट कुमार ने बताया कि इस ट्रेड फेयर में हर वर्ग का विशेष ध्यान रखा गया है इसमें बच्चों के लिये पेंटिंग प्रतियोगिता, खेलकूद, और संगीत का विषेष ध्यान रखा गया है। युवाओं को इस टेªड फेयर में वायु सेना के बारे में विस्तार से जानकारी प्राप्त होगी और कैरियर काॅउंसिलिग के लिए बेहतर अवसर प्राप्त होगी । इस अवसर पर नार्दन इण्डिया इनंटरनेशनल ट्रेड फेयर की निदेशक अमिता राॅय ने बताया की इस ट्रेड फेंयर में भारतीय परिाधानों के साथ साथ लोगांे को विाभिन्न लजीज व्यजनों का स्वाद लेने का मौका भी मिलेगा। जिसमें राजस्थानी, गढ़वाली, चाइनीज और पंजाबी वयंजन विशेष आर्कषण का केंन्द्र होगे। इसमे अतंराष्ट्रीय स्तर की किताबों का स्टाॅल लगाया जा रहा है, जिसका लाभ दून वासियों को मिलेगा।