निकायों में सीमा विस्तार को लेकर विरोध प्रदर्शन तेज़
जहाँ एक तरफ सरकार स्थानीय निकायों में सीमा विस्तार को लेकर आगे बढ़ती जा रही है वही स्थानीय निकायों में सीमा विस्तार के विरोध में कांग्रेस प्रदेश सरकार को सड़क से सदन तक घेरने में कोई कसर नहीं छोड़ना चाहती है। विधानसभा के शीतकालीन सत्र के पहले दिन कांग्रेस कार्यकर्ताओं टिहरी, उत्तरकाशी, देहरादून, बागेश्वर समेत विभिन्न स्थानों पर प्रदर्शन किया। देहरादून में कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने गांधी पार्क में धरना दिया। उत्तरकाशी में नगरपालिका के विस्तारीकरण के विरोध में कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने प्रदर्शन कर जिलाधिकारी आशीष चौहान को ज्ञापन दिया। देवप्रयाग नगर पालिका में आसपास के गावों को शामिल करने के विरोध में कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने नई टिहरी कलक्ट्रेट में प्रदर्शन किया। इस मौके पर पूर्व मंत्री मंत्री प्रसाद नैथानी ने कहा कि ग्रामीण पालिका में शामिल होने का विरोध कर रहे हैं, लेकिन सरकार उनकी अनसुनी कर रही है। पालिका में शामिल होने से ग्रामीणों का नुकसान होगा। इससे उनके अधिकारों पर असर पड़ेगा। इस अवसर पर कांग्रेस जिलाध्क्ष सूरज राणा अदि मौजूद रहे।