निजी स्कूलों और बुक विक्रेताओं की मनमानी हुई शुरू
देहरादून । नया सत्र शुरू होते ही निजी स्कूलों और बुक विक्रेताओं की मनमानी लूट खसोट शुरू हो गयी। कई दिनों से अभिभावकों द्वारा किताबों को लेकर एसोसिएशन के पास शिकायतें आ रही थी। जिसमे एनसीईआरटी की पुस्तकों का उपलब्ध न होना भी बहुत बड़ी समस्या अभिभावकों के सामने चल रही थी साथ ही ड्रेस को लेकर मदद की गुहार लगाई थी। जिसके चलते नेशनल एसोसिएशन फाॅर पैरेंट्स एंड स्टूडेंट्स राइट्स ने अभिभावकों को कुछ राहत देने के मकसद से अपने बुक बैंक मे तीन दिवसीय मेले का आयोजन 3 अप्रैल से 5 अप्रैल तक करने का निर्णय लेते हुए सभी अभिभावकों/बुद्धिजीवी जनता व जागरूक नागरिकों के साथ ही दानकर्ता संस्थाओं से अपील है कि जिस प्रकार से आजकल निजी स्कूलों एवं पुस्तक विक्रेताओं द्वारा पुस्तकों को लेकर अभिभावकों को मानसिक व आर्थिक रूप से परेशान किया जा रहा है। उसको देखते हुए नेशनल एसोसिएशन फाॅर पैरेंट्स एंड स्टूडेंट्स राइट्स ने तीन दिवसीय बुक एक्सचेंज मेले का आयोजन किया है। जिसमें सभी जागरूक व बुद्धजीवी नागरिकों/अभिभावकों से अनुरोध किया गया है खुद को तथा अन्य अभिभावकों को इस परेशानी से बचाने के लिए अपने बच्चों की पुरानी किताबें और ड्रेस नैशनल एसोसिएशन फाॅर पेरेंट्स एंड स्टूडेंट्स राइट्स के बुक एक्सचेंज मेले में जमा करा कर अन्य जरूरत मंद छात्र/छात्राओं की मदद कर सकते हैं तथा अन्य अभिभावकों द्वारा दिए गए पुस्तकों और ड्रेस निःशुल्क लेने का लाभ भी उठा सकते हैं। यह अवसर सभी अभिभावकों के लिए तीन दिन तक निःशुल्क है।