नित्यानन्द स्वामी जयंती पर स्वच्छ राजनीतिज्ञ सम्मान समारोह
देहरादून | न्यू कैन्ट रोड स्थित मुख्यमंत्री कैम्प कार्यालय, जनता मिलन हाॅल में नित्यानन्द स्वामी जनसेवा समिति द्वारा पूर्व मुख्यमंत्री नित्यानन्द स्वामी की जयंती के अवसर पर स्वच्छ राजनीतिज्ञ सम्मान समारोह-2017 आयोजित किया गया। इस अवसर पर पश्चिम बंगाल के राज्यपाल केसरी नाथ त्रिपाठी तथा मुख्यमंत्री त्रिवेन्द्र सिंह रावत ने प्रतिभाग किया। इस अवसर पर नित्यानन्द स्वामी जनसेवा समिति द्वारा विभिन्न क्षेत्रों मे उत्कृष्ट कार्य करने वाली विभूतियों को सम्मानित किया गया। एम.के.मान को शिक्षा अलंकरण, मुरलीधर टम्टा को काष्ठ कला क्षेत्र में उत्कृष्ट कार्य के लिये सांस्कृतिक अलंकरण, राजीव घई तथा मोहिन्द्र लाल को उद्योग अलंकरण, लोक गायक नरेन्द्र सिंह नेगी को संगीत अलंकरण, पूर्व केबिनेट मंत्री केदार सिंह फोनिया तथा केबिनेट मंत्री प्रकाश पन्त को स्वच्छ राजनीतिज्ञ सम्मान, डा0 आशुतोष माथुर को चिकित्सा अलंकरण से सम्मानित किया। पूर्व मुख्यमंत्री स्व0 नित्यानन्द स्वामी को श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए मुख्यमंत्री त्रिवेन्द्र सिंह रावत ने कहा कि राज्य में खनन तथा शराब माफिया को समाप्त करने में महत्वपूर्ण कार्य किया। आज उत्तराखण्ड अपराध मुक्त राज्य है। उन्होंने सिद्ध किया कि स्वच्छता एवं ईमानदारी से भी राजनीति की जा सकती है। मुख्यमंत्री ने कहा कि राजनीति में स्वच्छता, ईमानदारी, सर्वहित व निस्वार्थ भाव से कार्य किये जाने चाहिये। इस अवसर पर पश्चिम बंगाल के राज्यपाल केसरी नाथ त्रिपाठी ने कहा कि स्व0 नित्यानन्द स्वामी एक धैर्यवान, ईमानदार, स्वच्छ छवि वाले, लोकप्रिय व जनसेवा से जुडे़ नेता थे। वह सदैव निजहित के अपेक्षा सर्वहित को प्राथमिकता देते थे। इस अवसर पर विधानसभा अध्यक्ष प्रेमचन्द अग्रवाल, केबिनेट मंत्री प्रकाश पंत, अरविन्द पाण्डेय, उत्तर प्रदेश सरकार के राज्य मंत्री रमापति शास्त्री, पूर्व मुख्यमंत्री नित्यानन्द स्वामी की पुत्री ज्योत्सना शर्मा, विनायक शर्मा, शुभा वर्मा आदि उपस्थित थे।