नियो विज़न फाउंडेशन ने मलिन बस्ती के बच्चो के लिए चित्रकला प्रतियोगिता का आयोजन किया
नियो विज़न फाउंडेशन द्वारा मलिन बस्ती लक्खीबाग़ को बच्चो के लिए चित्रकला प्रतियोगिता का आयोजन किया गया।जिसमे संगीता , को प्रथम पुरूस्कार दिया गया , संस्था द्वारा ये प्रयास एक समाज में ऐसी तस्वीर दिखने की कोसिस की गई के जहाँ बच्चे शिक्षा के अभाव मेंजी रहे हैं। संस्था पिछले २ साल से इसी बस्ती में में बच्चो की पढाई के लिए काम कर रही है : जिसमे संस्था पिछले २ साल से १५ बच्चो को निशुल्क शिक्षाप्रदान कर रही है संस्था के संस्थापक गजेन्द्र रमोला ने बताया के नियो विज़न का प्रयास है के “ज्ञानोत्कर्ष” प्रोजेक्ट के तहत ज्यादा से ज्यादा बच्चो को पढ़ाने का प्रयास किया जा रहा है । कार्यक्रम के बाद बच्चो को शिक्षण सामग्री एवं मिस्ठान वितरण भी किया गया । इस मौके पर ऐस ऐस रावत , गिरीश लखेरा ,अतुल बेलवाल ,आर ऐशरावत , रोहित नौटियाल , राकेश जोशी , पूजा सुब्बा , सुदीप नारू, मयूर गुप्ता , मोहित जोशी आदि मौजूद थे |