निरंकारी सेवादारों ने रेलवे स्टेशन पर की सफाई
देहरादून। सन्त निरंकारी चैरिटेबल फाऊण्डेशन, दिल्ली द्वारा ‘स्वच्छ रेल-स्वच्छ भारत अभियान’ के अन्तर्गत निरंकारी मिशन द्वारा चलाये जा रहें देश भर के 45 शहरों के रेलवे स्टेशनों को साफ-सुथरा बनाने की श्रृखला में वर्ष, 2016 का प्रथम सफाई अभियान कार्यक्रम देहरादून रेलवे स्टेशन पर साफ-सफाई करके किया गया। निरंकारी मिशन मानवता की सेवा में सदैव तत्पर रहता है इस सफाई अभियान में लगभग 300 श्रद्धालु भक्तों ने भाग लिया। जिन्होंने प्लेट फार्म न. 1, 2, 3, 4, कप्यूटीकृत आरक्षण, साधारण टिकट कार्यालय एवं बाहरी क्षेत्र की साफ-सफाई झाडू व पोचे द्वारा निःस्वार्थ भाव से तन्मयता के साथ में की गयी। हर एक सेवादार का उत्साह अपने सद्गुरू बाबा हरदेव सिंह जी महाराज के द्वारा दिये गये निर्देशों का पालन करते हुए दिखाई दिये। इस सफाई अभियान में सेवादल के संचालक मंजीत सिंह के नेतृत्व में सेवादारों की टीमों को चार श्रेणियों में बाॅंटकर चारो प्लेटफार्म की सफाई की गई। मुख्य रूप से दिल्ली से पधारे संत एसएस नशीला, संयोजक कलम सिंह रावत, पूजा संचालिका, प्रीति एवं सुलेखा सह-संचालिका एवं रेलवे विभाग के करतार सिंह, स्टेशन अधीक्षक देहरादून, मुरादाबाद मण्डल (उ.रे), रणधीर कुमार, मुख्य स्वास्थ्य निरीक्षक, एन.सी. शर्मा, सीआईडी देहरादून, नरेश विरमानी, कमेटी मेम्बर, भगवत प्रसाद जोशी, मीडिया प्रभारी, गीताराम काला सह शिक्षक आदि ने अपना योगदान दिया।