निर्वाचन आयोग हुआ और शक्त
मुख्य निर्वाचन अधिकारी उत्तराखण्ड राधा रतूड़ी ने बताया है कि भारतीय जनता पार्टी द्वारा राज्य भर में लगभग 2000 कामर्शियल वाहनों पर अपने दल के प्रचार-प्रसार के लिए पैम्फलेट, पोस्टर एवं झण्डे आदि लगाए जाने का अनुरोध किया जा रहा था जिस पर भारत निर्वाचन आयोग के दिशा-निर्देशों का हवाला देते हुए अनुमति प्रदान नहीं की गई थी। भाजपा द्वारा कई बार अनुरोध करने पर मुख्य निर्वाचन अधिकारी द्वारा इस प्रकरण को चुनाव आयोग भेज दिया गया था। इस क्रम में भारत निर्वाचन आयोग द्वारा भी पूर्व में स्थापित नियमों का उल्लेख करते हुए ऐसी कोई अनुमति देने से मना कर दिया गया है और वही राधा रतूड़ी ने सभी जिला निर्वाचन अधिकारियों को कडे़ निर्देश दिए है कि प्रत्येक पार्टी एवं प्रत्याशियों के साथ जांच/चैकिंग आदि प्रकरणों एवं आदर्श आचार संहिता के अनुपालन में समान व्यवहार सुनिश्चित किया जाए। उल्लेखनीय है कि उत्तराखण्ड प्रदेश काॅंग्रेस कमेटी द्वारा आज मुख्य निर्वाचन अधिकारी को श्री हरीश रावत के कुमांऊ मण्डल के गत दिवस चुनावी भ्रमण के दौरान उनके हैलीकाॅप्टर की चुनाव आयोग के अधिकारियो/कर्मचारियों द्वारा तलाशी के सम्बन्ध में एक ज्ञापन सौंपा गया। ज्ञापन में पार्टी के मुख्य प्रवक्ता मथुरा दत्त जोशी द्वारा सभी प्रत्याशियों/ दलों के साथ समान व्यवहार न करने की शिकायत की गई ।