नृत्य में अपने सपनो की उड़ान भर रही सिमरन
देहरादून | यूएच फाउंडेशन इंडिया द्वारा आयोजित “द स्लम हीरो 2018” कार्यक्रम आयोजित किया गया | जिसका उपदेश जरूरतमन्द बच्चों की प्रतिभा को एक मच प्रदान करना है | विदित हो कि समाज में ऐसे जरूरतमन्द बच्चों को अपनी प्रतिभा दिखने का मौका नहीं मिल पता और साथ ही ऐसे बच्चों के माता पिता चाह कर भी आर्थिक स्थित सही न होने के कारण उनकी मदद नहीं कर पाते | अपने सपनें संस्था की सिमरन नाम की एक ऐसी ही जरूरतमंद बच्ची जिसने अपनी डांस की प्रतिभा दिखा कर डांस प्रतियोगिता में दूसरा स्थान प्राप्त कर समाज और बच्चों के बीच एक मिसाल कायम की है अगर मन में कुछ करने की ठान लो तो कोई भी कोई भी सपना पूरा करना मुश्किल नहीं होता | आयोजित कार्यक्रम में यूएच फाउंडेशन की संयोजक वसुंधरा जी द्वारा सिमरन को पुरस्कार के रूप में स्मृति चिन्ह एवम पाँच हज़ार रुपये का धनराशि दी गयी | पुरस्कार जीतने पर सिमरन ने अपने इस सफलता का श्रेय अपने सपने संस्था के संस्था अध्यक्ष अरुण कुमार यादव, प्रोजेक्ट हेड नीतू ,प्रोजेक्ट हेड बद्री विशाल एवम अपने माता पिता को दिया |