नौ में से छह बागी विधायक मेरे संपर्क मेंः किशोर
देहरादून। प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष किशोर उपाध्याय ने कहा कि नौ में से छह बागी विधायक उनके संपर्क में है। किशोर ने कहा कि सरकार को किसी भी प्रकार का कोई खतरा नहीं है। उन्होंने आरोप लगाया कि सारा काम प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के इशारे पर किया गया है। विधायकों को पांच-पांच करोड़ रूपये और मंत्री पद का भी लालच दिया गया। कांग्रेस भवन में आयोजित पत्रकार वार्ता में पीसीसी अध्यक्ष किशोर उपाध्याय ने कहा कि कांग्रेस विधायक को मुख्यमंत्री बनाये जाने का भी लालच भाजपा ने दिया है। किशोर ने कहा कि कांग्रेस के बागी नौ विधायकों में से छह उनके संपर्क में हैं और वह घर वापसी के लिए तैयार है। उन्होंने कहा कि सरकार को किसी भी प्रकार का कोई खतरा नहीं है, सरकार विधानसभा में बहुमत साबित करने के लिए तैयार है। बागी विधायकों पर प्रक्रिया के तहत कार्रवाई की जाएगी। किशोर ने कहा कि हरक सिंह रावत का कार्य अक्षम्य है और वह लगातार इस प्रकार की हरकतें करते आये हैं।