नौकरी छोड़ खड़ी की करोड़ो की कंपनी, जानिए खबर
पहचान कोना | जब दिल में चाह हो किसी कार्य को पूर्ण करने की तो पूरा जरूर होता है इस वाक्य को सिद्ध किया है तमिलनाडु के थुदुकुटी जिले में जन्मे शिव नादर ने , जी हाँ पीएसजी कॉलेज ऑफ टेक्नोलॉजी कोयम्बटूर से इलेस्ट्रिकल्स एंड इलेक्ट्रॉनिक में डिग्री हासिल करने वाले शिव ने कुछ समय बाद नौकरी छोड़ पांच दोस्तों के साथ टेलीडिजितल केलकूलर बेचना शुरू किया। 1976 में हिंदुस्तान कम्प्यूटर लिमिटेड (एचसीएल) शुरू किया और चार साल बाद सिंगापुर में शाखा खोलकर इसे वैश्विक कंपनी बना दिया। 1982 में कंपनी ने अपना पहला पीसी बाजार में उतारा। इसके बाद तो उन्होंने पीछे मुड़कर नहीं देखा और आज एचसीएल टेक 9.9 अरब डॉलर की वैश्विक कंपनी है और 40 से अधिक देशों में कारोबार करती है।