पंचायतों को दिया जाने वाला बजट पूर्व की भांति यथावत रखा जाए : हरीश रावत
मुख्यमंत्री हरीश रावत के मीडिया प्रभारी सुरेन्द्र कुमार ने बताया है कि मुख्यमंत्री ने वित्त सचिव अमित नेगी को निर्देशित किया है कि उत्तराखण्ड में पंचायतों को दिया जाने वाला बजट पूर्व की भांति यथावत रखा जाये। जैसा कि तृतीय राज्य वित्त आयोग द्वारा तय किया गया था। उन्होंने ग्राम प्रधानों को आश्वस्त किया कि राजीव गाँधी द्वारा पंचायतों को दिये गये अधिकार व त्रिस्तरीय पंचायतीराज व्यवस्था में उनका पूरा विश्वास है। उन्होंने कहा कि राज्य सरकार द्वारा पंचायती राज व्यवस्था को और मजबूत किया जायेगा साथ ही सरकार में उनकी भागीदारी भी बढ़ायी जायेगी ताकि राज्य के विकास में तेजी आ सके।