पंजाब ने दिल्ली डेयरडेविल्स को 4 रनों से दी मात, दिल्ली की मुश्किले बड़ी
किंग्स इलेवन पंजाब ने दिल्ली डेयरडेवल्स को 4 रनों से मात दी। पंजाब ने 20 ओवर में 143 रन बनाए। जवाब में दिल्ली डेयरडेविल्स टीम 20 ओवर में 139 रन ही बना सकी। आखिरी ओवर में जीत के लिए 17 रन चाहिए थे, लेकिन दिल्ली के बल्लेबाज 12 रन ही बना सके। इस जीत के साथ ही किंग्स इलेवन पंजाब (10 पॉइंट) 6 मैचों में 5 जीत के साथ पॉइंट्स टेबल में टॉप पर पहुंच गई है। इस मैच में दिल्ली के लिए सबसे अधिक रन बनाने वाले श्रेयस अय्यर (57) मैच की आखिरी बॉल पर आउट हुए। पंजाब के लिए मैन ऑफ द मैच अंकित राजपूत, एंड्रू टाय और मुजीब उर रहमान ने 2-2 विकेट झटके। 144 रनों के आसान लक्ष्य का पीछा करने उतरी दिल्ली डेयरडेविल्स के लिए यह लक्ष्य आसान लग रहा था। इस मैच में उसकी ओर से अंडर-19 वर्ल्ड कप विजेता टीम के हीरो पृथ्वी शॉ अपने IPL करियर का पदार्पण कर रहे थे। शॉ ने दिल्ली को शुरुआत तो अच्छी दी, लेकिन अंकित राजपूत की एक गेंद पर वह चूक कर गए और बोल्ड हो गए। उन्होंने 10 गेंदों में 4 चौके की मदद से 22 रन बनाए। बैटिंग क्रम में प्रमोट होकर आए मैक्सवेल ने अंकित को मिडविकेट पर चौका लगाकर खाता खोला, लेकिन वह भी बड़ी पारी नहीं खेल सके। वह 10 गेंद में 12 रन बनाकर अंकित की ही बॉल पर टाय के हाथों लपके गए।