पटवारी, लेखपाल की भर्ती शुरू
रूद्रपुर। जनपद में आज से पटवारी,लेखपाल की भर्ती प्रारम्भ हो गई है। जनपद में लेखपाल/पटवारी पद के लिये 14091 अभ्यर्थियों द्वारा आवेदन किया गया है। जिसमें में 10787 पुरूष अभ्यर्थी,3304 महिला अभ्यर्थी शामिल है। प्रथम चरण में लेखपाल पद पर चयन के लिये शारीरिक दक्षता परीक्षा हेतु हल्दी से पंतनगर,नगला बाईपास पर सात किमी0 कि दौड अभ्यर्थियो को एक घंटे में पूर्ण करनी है। इसको लेकर प्रशासन ने पूरी तैयारी कर ली है। इसी क्रम मे जिलाधिकारी अक्षत गुप्ता द्वारा आज भर्ती प्रक्रिया का जायजा लिया व भर्ती प्रक्रिया में लगे अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिये। जिलाधिकारी ने कहा सभी अधिकारी निष्पक्ष व पारदर्शिता के साथ कार्य करें ताकि भर्ती प्रक्रिया को निर्विवाद सम्पन्न कराया जा सकें। जिलाधिकारी ने कहा जिन अधिकारियों को नाप जोख में लगाया गया है उनकी ड्यूटी रैंडम के आधार पर लगायी जाय। हल्दी से पंतनगर नगला वाईपास रोड के मध्य में डिवाइडर लगाया गया है। ताकि दौड में शामिल होने वाले अभ्यर्थियों को कोई परेशानी न हो साथ ही छोटे वाहन भी आसानी से आ और जा सके। दौड की पारदर्शिता बनाये रखने के लिये पूर्ण वीडियो ग्राफी भी कराई जा रही है। जिलाधिकारी ने स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों को निर्देश देते हुये कहा कि दौड स्थल पर दो एम्बुलेंस के साथ डाॅक्टरों की टीम हर समय उपलब्ध होनी चाहिये। आज प्रथम दिन 1600 अभ्यार्थियों द्वारा दौड में भाग लिया गया। इस अवसर पर अपर जिलाधिकारी दीप्ति वैश्य,सयुक्त मजिस्ट्रट विजय कुमार जोगडण्डे, जिला क्रिडा अधिकारी सुरेश चन्द पांडे, जिला आपदा प्रबन्धन अधिकारी डा0अनिल शर्मा, जिला युवा कल्याण अधिकारी डीएन द्विवेदी आदि उपस्थि थे।