पलायन को रोकने एवं पलायनित क्षेत्र को रोजगार अवसर युक्त बनाने होंगे : हरीश रावत
प्रदेश के समग्र विकास के लिए हमें साधनहीनो, गरीबो, महिलाओं, अनुसूचित जाति, जनजाति, अल्पसंख्यकों, पिछड़ों, युवाओं को साथ लेकर एक ठोस कदम उठाना होगा साथ ही पलायन को रोकने एवं पलायनित क्षेत्र को रोजगार अवसर युक्त बनाने के लिए भी कदम उठाने होंगे यह बात प्रदेश के मुख्यमंत्री हरीश रावत ने आज स्थानीय सर्किट हाउस में 6463.07 लाख रू0 की योजनाओं/निर्माण कार्यों के लोकापर्ण व शिलान्यास के अवसर पर कही। उन्होंने कहा कि प्रदेश निरन्तर विकास की ओर आगे बढ़ रहा है हमे निर्माण कार्यों में गुणवत्ता का ध्यान के साथ ही समयबद्वता का विशेष ध्यान रखना होगा तभी हम सही मायने में विकास कर पायेंगे। मुख्यमंत्री ने जिलाधिकारी अल्मोड़ा द्वारा कराये जा रहे कार्यों एवं अनेक अभिनव प्रयोगो पर भी प्रसन्नता व्यक्त की और कहा कि आज शहर की यातायात व्यवस्था सहित अन्य मामलो पर उन्होंने जो निर्णय लिये है वह वास्तव में आम जनता के लिए सुविधाजनक बनते जा रहे है। इस अवसर पर उन्होंने कहा कि उत्तराखण्ड राज्य जिस तरह विकास के क्षेत्र में कीर्तिमान स्थापित कर रहा है उससे आशा है कि यहाॅ से पलायन रोकने की कोशिश अवश्य सार्थक होगी। प्रदेश में एक हजार से भी अधिक सड़को का काम चल रहा है साथ ही विद्यालयों में शिक्षकों की नियुक्तियों को भरने सहित अन्य महत्वपूर्ण निर्णय लिये जा रहे है। उन्होंने विधानसभा अल्मोड़ा व सल्ट के 2188.06 लाख रूपये की लागत के योजनाओं/निर्माण कार्यों का लोकापर्ण किया। साथ ही अल्मोड़ा विधानसभा क्षेत्र, द्वाराहाट, रानीखेत एवं सल्ट की 4275.01 लाख रू0 के कार्यो का लोकार्पण किया।