पांच वर्ष एक झटके में निकल गए : शाहिद कपूर
मुम्बई | मीरा राजपूत के साथ शादी की पांचवी सालगिरह पर शाहिद कपूर ने इंस्टाग्राम पर एक तस्वीर साझा करते हुए लिखा,’पांच वर्ष एक झटके में निकल गए।छोटी-छोटी चीजों में खुशियां मिलीं।हम दोनों के एक साथ होने का मतलब मिला।मैने खुद को आपके साथ थोड़ा और ज्यादा चलते हुए पाया।