पालिका परिषद ने बारह कैंची मार्ग से हटाया अतिक्रमण
देहरादून/मसूरी। नगर पालिका परिषद ने बारह कैंची मार्ग से अतिक्रमण हटाया। हालांकि वहां पर कई लोगों ने पालिका की भूमि पर अवैध कब्जा करके झोपडि़या बना रखी है लेकिन पालिका की टीम ने दो ही खोखे तोड़े। जिससे लोगों में आक्रोष व्याप्त है। नगर पालिका परिषद ने एसडीएम के निर्देश पर पिक्चर पैलेस के किंक्रेग जाने वाले पैदल मार्ग के आस पास पालिका की भूमि पर किए गये अवैध कब्जों मंे से दो को हटाया। जबकि वहां पर दर्जनों अवैध खोखे बने हैं। जिनमें कई पक्के मकान भी बन गये हैं। आश्चर्य की बात है कि सभी में पानी बिजली आदि भी लगी है। नगर पालिका परिषद के कर अधीक्षक सुरेंद्र गुप्ता एवं रवि बंगारी के नेतृत्व में बारह कैंची मार्ग पर बने अवैध खोखों को तोड़ने पालिका की टीम गई लेकिन उन्होंने वहां जाकर दो ही खोखे तोड़े जिससे लोगों में खासा आक्रोष है। लोगों का कहना है कि यहां पर दर्जनों खोखे बनाये गये हैं लेकिन उनको नहीं तोड़ा गया। पालिका सभासद शशि रावत ने कहा कि पालिका को मात्र एक गरीब जो मसूरी का ही निवासी है उसकी झोपड़ी तोड़ी लेकिन बाकी जो बाहर से आकर बसे हैं और गंदगी फैला रखी है उनके झोपड़े पालिका को नजर नहीं आये। उन्हांेने यह भी कहा कि ये लोग कौन है कहां से आये है उसका भी पता नहीं है और न ही पुलिस उनका सत्यापन करती है जो मसूरी के लिए भविष्य में खतरा बन सकते हैं। पालिका की भूमि पर अवैध कब्जा करने वाले दर्जनों मकानों में बिजली एवं पानी के कनेक्शन भी लगे हैं जबकि आम आदमी अगर बिजली पानी के कनेक्शन लेने जाते हैं तो उनसे तमाम कागजों का पेट भरने को कहा जाता है।