पाॅलीथीन का उपयोग न करें व्यापारीः डीएम मंगेश
रुद्रप्रयाग | केदारनाथ यात्रा व्यवस्थाओं को दुरूस्त करने को लेकर जिला प्रशासन मुस्तैदी से जुटा हुआ है। आये दिन रुद्रप्रयाग-गौरीकुंड राजमार्ग से लेकर गौरीकुंड से केदारनाथ पैदल पड़ाव का जायजा लिया जा रहा है और अधिकारियों को व्यवस्थाओं को दुरूस्त करने के निर्देश दिये जा रहे हैं। जिलाधिकारी मंगेश घिल्डियाल ने गौरीकुण्ड से केदारनाथ धाम तक यात्रियों को सुविधा प्रदान करने के लिए पैदल पडावों का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान जिलाधिकारी ने पड़ावों पर दुकानदारों को पॉलीथीन का उपयोग न करने की सलाह दी। उन्होंने कहा कि किसी भी व्यापारी ने यदि पॉलीथीन का प्रयोग किया तो उसके खिलाफ कार्यवाही की जायेगी। जिलाधिकारी ने यात्रा पड़ावों पर श्रद्धालुओं को दिये जाने सुविधाओं पानी, बिजली, शौचालय एवं ठहरने की व्यवस्था का पैदल भ्रमण कर निरीक्षण किया। जिलाधिकारी ने प्रभारी सुलभ शौचालय को निर्देश दिए कि पैदल मार्ग गौरीकुण्ड से केदारनाथ धाम तक सौ मीटर की दूरी पर कूड़ादान रखे जांय और पैदल मार्ग की सफाई के लिए पर्यावरण मित्रों को स्थान चयनित कर कार्य बांटने के लिए कहा। निरीक्षण के दौरान जिलाधिकारी ने दुकानदारों को कूड़ादान रखने और कूडे़ को इधर-उधर न डालकर सुलभ शौचालय के कर्मचारियों को देने के लिए कहा। उन्होने कहा कि यदि किसी भी दुकान में पॉलथीन एवं कूड़ा बिखरा मिला तो पंाच हजार का जुर्माना काटा जायेगा। इससे पूर्व जिलाधिकारी ने सीतापुर एवं सोनप्रयाग पार्किग का भी निरीक्षण किया। इस मौके पर जिला आपदा प्रबन्धन अधिकारी हरीश चन्द्र शर्मा, सुलभ शौचालय धनंजय पाठक, पशु चिकित्साधिकारी ड. रमेश सिंह नितवाल सहित विभागीय अधिकारी व कर्मचारी उपस्थित थे।