पीएम मोदी ने तोड़ा फ्लैग कोड ‘ऑटोग्राफ वाला तिरंगा’ देकर ?
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की ओर से अमरीका के दौरे पर शेफ विकास खन्ना को कथित तौर पर ऑटोग्राफ वाला तिरंगा देने का मामला तूल पकड़ता देख विदेश मंत्रालय ने शेफ से वापस तो ले लिया है पर उससे पीएम की देश के प्रति नाराजगी का सामना करना पड़ रहा है | दरअसल इंडियन फ्लैग कोड के मुताबिक तिरंगे झंडे पर कुछ भी लिखा नहीं जा सकता है पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अमरीका के दौरे पर शेफ विकास खन्ना को कथित तौर पर ऑटोग्राफ वाला तिरंगा दे दिया । मामला तूल पकड़ते देख मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, कहा जा रहा है कि भारत के विदेश मंत्रालय ने उनसे वह झंडा वापस ले लिया है। विकास खन्ना के मुताबिक पीएम मोदी ने झंडे पर दस्तखत किए हैं। 2002 से लागू इंडियन फ्लैग कोड (भारतीय झंडा संहिता- 2002) के भाग-3 (धारा-5) में झंडे के दुरुपयोग से संबंधित बातें बताई गई है। उन्हीं में 3.28 बिंदु में साफ साफ स्पष्ट है कि झंडे पर किसी प्रकार के अक्षर नहीं लिखे जाएंगे। अर्थात् झंडे पर किसी भी तरह के अक्षर लिखे होना झंडे का दुरुपयोग माना जाएगा। प्राप्त जानकारी के अनुसार पीएम मोदी और सीईओज के गुरुवार रात हुए डिनर के लिए विकास खन्ना और उनकी टीम से डिशेज तैयार की थीं। खन्ना ने बताया कि उन्होंने भारत के 26 त्योहारों के मुताबिक 26 खास डिशेज तैयार की थी। विकास द्वारा डिनर के मेनू से पीएम बेहद खुश हुए थे। उन्होंने विकास खन्ना को गले लगाया और ऑटोग्राफ के साथ झंडा दिया था।