पीडीएफ मंत्रियों के विस क्षेत्र में कांग्रेस कमजोरः बहुगुणा
देहरादून। पूर्व मुख्यमंत्री विजय बहुगुणा ने कहा कि जिन विधानसभा क्षेत्रों से पीडीएफ के विधायक सरकार में मंत्री हैं उन विधानसभा क्षेत्रों में कांग्रेस कमजोर है। बहुगुणा ने कहा कि आगामी विधानसभा चुनाव में सत्तासीन पीडीएफ नेताओं को कांग्रेस के टिकट पर चुनाव लड़ना चाहिए। कांग्रेस भवन में उत्तराखंड प्रदेश कांग्रेस पिछड़ा वर्ग विभाग के खिचड़ी कार्यक्रम में शामिल होने पहुंचे पूर्व सीएम विजय बहुगुणा ने कहा कि हमें अपनी संस्कृति के प्रति भी सजग रहना चाहिए। पिछड़े वर्ग के उत्थान के लिए व्यापक स्तर पर कार्ययोजना तैयार करने की आवश्यकता है। उन्होंने कहा कि वह शीघ्र प्रदेश भ्रमण पर जायेंगे और जनता की समस्याओं के समाधान के लिए हरसंभव प्रयास करेंगे। उन्होंने कहा कि लोग कांग्रेस के साथ भावना से जुडे़ हुए किसी भी प्रकार से विचलित नहीं है। बहुगुणा ने कहा कि सरकार के साथ पीडीएफ का नाता है, लेकिन जहां पर पीडीएफ के विधायक एवं मंत्री हैं, वहां पर कांग्रेस कमजोर दिखाई दे रही है। उन्होंने कहा कि पीडीएफ नेताओं को कांग्रेस के टिकट पर चुनाव लड़ना चाहिए और हाईकमान से भी इस दिशा में वार्ता की जायेगी। उन्होंने कहा कि वह इस संबंध में पार्टी की राष्ट्रीय अध्यक्ष सोनिया गांधी से भी मिल रहे हैं और पार्टी फोरम पर विस्तार से चर्चा की जायेगी। 1509 करोड़ रूपये के घोटाले पर उन्होंने कहा कि विपक्ष अनावश्यक रूप से हो हल्ला कर रहा है, उनका कहना है कि भाजपा वैसे भी आज मुद्दाविहीन पार्टी बनकर रह गई है। इस कार्यक्रम में पीसीसी अध्यक्ष किशोर उपाध्याय, उपाध्यक्ष जोत सिंह बिष्ट, राजेंद्र शाह, महानगर कांग्रेस अध्यक्ष पृथ्वीपाल चैहान, रामकुमार वालिया, लालचंद शर्मा, विपुल नौटियाल, कुंवर सिंह यादव, सावित्री थापा, कुसुम गुप्ता, अनिल नेगी, मोहन काला, कमलेश रमन, श्यामा शाही आदि