पुत्री की खोज को लेकर यहां-वहां भटक रहा पीड़ित पिता
रुद्रप्रयाग। डेढ़ माह से एक पिता अपनी विवाहिता पुत्री की ढूंढ-खोज को लेकर यहां-वहां ठोकरें खा रहा है। तीन माह पूर्व ही उसकी बालिका की शादी हुई और बीस मई को वह ससुराल से लापता चल रही है। ससुराल पक्ष की ओर से गुमशुदगी रिपोर्ट दर्ज करवाने के वजाय मायके पक्ष को नोटिस भेजा गया है और विवाहिता को वापस आने को कहा गया है, जबकि विवाहिता का कोई अता-पता ही नहीं है। ऐसे में पीड़ित पिता न्याय की मांग को लेकर दर-दर भटक रहा है। दरअसल, बच्छणस्यूं पट्टी के गांव दानकोट निवासी राजू लाल की पुत्री मनीषा उम्र 18 का विवाह बंजर गली कालीढाल ऋषिकेश निवासी अमित कुमार पुत्र शिव लाल के साथ तीन माह पूर्व 24 मार्च को हुआ था। यह रिश्ता गांव के ही रहने वाले सोहन लाल ने करवाया था और दोनों पक्षों में रजामंदी होने के बाद विवाह संपंन हुआ। सबकुछ ठीक-ठाक चल रहा था और मायके पक्ष से विवाहिता के पिता राजू लाल का भी ससुराल में आना-जाना लगा रहता था, लेकिन बीस मई की सुबह अचानक मनीषा घर से लापता हो गई, जिसके बाद ससुराल पक्ष की ओर से यह सूचना विवाहिता के पिता को दी गई और लड़की के पिता ने फोन से पूरी जानकारी ली। उन्होंने बालिका की गुमशुदगी की रिपोर्ट थाने में दर्ज करवाने को कहा, लेकिन ससुराल पक्ष की ओर से रिपोर्ट दर्ज करवाने के बजाय लड़की के पिता को दोषी ठहराते हुए लड़की के मायके जाने की बात कही। जब पीड़ित राजू लाल ने बताया कि लड़की अपने मायके नहीं आई है तो फिर भी ससुराल पक्ष की ओर से कार्रवाई नहीं की गई, बल्कि विवाहिता के नाम नोटिस जारी कर लड़की के घर भेजा गया, जो आज तक पीड़ित राजू लाल को नहीं मिला है। पीड़ित राजू लाल ने बताया कि शादी के समय ससुराल पक्ष की ओर से कोई भी डिमांड नहीं रखी गई, लेकिन अचानक से लड़की कहां गायब हो गई यह समझ नहीं आ रहा है। ससुराल पक्ष को फोन करने पर गाली-गलौच की जा रही है और फोन ना करने की धमकी भी दी जा रही है। ऐसे में समझा नहीं आ रहा है कि क्या करूं। घर में खाने के लिए अन्न का एक दाना भी नहीं है। किसी तरह मांगकर जीवन चला रहा हूं। घर में एक बालक है, जिसकी शादी हो रखी है। बेरोजगार होने के कारण समस्याएं बढ़ती जा रही हैं। यहां तक कि ऋषिकेश जाने के लिए भी पैंसे नहीं है। गरीबी का फायदा उठाकर ससुराल पक्ष की ओर से नाजायज परेशान किया जा रहा है।
पत्र सौंपकर मामले में कार्रवाई की गुहार
रुद्रप्रयाग। पीड़ित राजू लाल ने जिलाधिकारी मंगेश घिल्डियाल को पत्र सौंपकर मामले की जांच पुलिस से करवाने की मांग की है। उन्होंने कहा कि बालिका मनीषा की शादी तीन माह अमित कुमार पुत्र शिव लाल निवासी बंजर गली कालीढाल ऋषिकेश के साथ हुई थी। विवाह भी ऋषिकेश में किया गया था और गांव का सोहन लाल जो वर्तमान में ऋषिकेश रहता है, वह रिश्ता लेकर आया था। बात बनने के बाद शादी की गई। बीस मई की सुबह मेरी बालिका ससुराल से अचानक गायब हो गई। यह सूचना ससुराल पक्ष से दी गई। इसके बाद मैंने ससुराल पक्ष से ऋषिकेश थाना में रिपोर्ट लिखवाने को कहा, मगर उन्होंने नोटिस भेजे जाने की बात कही, जबकि थाने में कईं भी गुमशुदगी दर्ज नहीं करवाई गई। ऐसे में मुझे शक होने लगा और मैंने उनसे बार-बार पूछने की कोशिश की, लेकिन मुझे कोई जवाब नहीं दिया जा रहा है। पीड़ित राजू लाल ने बताया कि बालिका की उम्र अभी 18 साल की है और उन्हें डर इस बात का भी है कि ससुराल पक्ष की ओर से कईं उनकी बेटी को बेचा गया है या फिर मार दिया गया है। उन्होंने बेटी मनीषा की ढूंढखोज के लिए पुलिस को जांच सौंपने की मांग की, जिससे जल्द से जल्द मामले का खुलासा हो सके। वहीं, ससुराल पक्ष से लड़के के पिता शिव लाल का कहना है कि बिना बताये बीस मई को मनीषा अपने मायके चली गई थी, जिसके बाद इसकी सूचना मायके पक्ष को दी गई और कईं बार लड़की को लेने के लिए ग्राम दानकोट भी गये। मगर लड़की से मिलने नहीं दिया गया। इसके बाद वकील के माध्यम से नोटिस भेजा गया और बेटे अमित कुमार के साथ रहने के लिए कहा गया। उन्होंने मायके पक्ष पर आरोप लगाया कि पैंसो के लालच में लड़की के पिता ऐसा कर रहे हैं।