पुलिस के हत्थे चढे चार बदमाश
गदरपुर। एएसपी कमलेश उपाध्याय वं सीओ राजीव मोहन के नेतृत्व में गदरपुर पुलिस ने उत्तरप्रदेश सीमा के निकट डकैती की योजना बना रहे दो बदमाशों को हथियारों सहित दबोच लिया। वहीं, पुलिस ने अवैध चाकू के साथ दो अन्य बदमाशों को भी गिरफ्रतार किया है, जो पूर्व में वाहन चोरी के आरोप में जेल भी जा चुके है। थानाध्यक्ष प्रदीप कुमार राणा को उत्तरप्रदेश सीमा के निकट स्थित ग्राम केशवगढ गुमचैया के प्राईमरी स्कूल के पीछे कुछ संदिग्ध लोग के बैठे होने की सूचना मिली जो किसी घटना को अंजाम देने की फिराक में थे। सूचना मिलने पर थानाध्यक्ष प्रदीप कुमार राणा ने सिपाही मतलूब खान, बलवंतसिंह, चरण सिंह, तारादत्त पंत, सुभाष जोशी एवं शिवराज सिंह की टीम के साथ मौके पर पहुंचकर घेराबंदी कर दो युवकों को धर दबोचा। पुलिस टीम ने मौके से एक बजाज प्लेटिना बाईक भी बरामद की। पकडे गये एक बदमाश ने अपना नाम उज्जवल अधिकारी पुत्र नेतई अधिकारी एवं दूसरे ने विक्कू विश्वास पुत्र गोकुल विश्वास निवासी ग्राम केशवगढ गुमचैया बताया। पुलिस टीम ने दोनों आरोपियों के पास से एक 315 बौर का तमंचा व दो कारतूस, एक तलवार, रस्सी के टुकडे एवं एक टार्च भी मिली। पूछताछ में उन्होंने बताया कि वो रूद्रपुर क्षेत्र के किसी ग्राम में डकैती डालने की तैयारी कर रहे थे। पकडे गये एक बदमाश विक्कू विश्वास पर मोटरसाईकिल चोरी करने का भी आरोप है। इधर, पुलिस द्वारा ग्राम केशवगढ के पास से ही दो संदिग्ध युवकों को भी हिरासत में लिया गया जिनके पास से एक-एक अवैध चाकू बरामद किया गया। पकडे गये युवकों में एक गुरप्रीत सिंह पुत्र सर्वजीत सिंह एवं दूसरा बिरजू पुत्रा गर्जन है, जो पूर्व में वाहन चोरी के मामले में जेल जा चुके हैं। मंगलवार को एएसपी कमलेश उपाध्याय ने थाना परिसर में आयोजित पत्रकार वार्ता के दौरान कहा कि जनता को भी संदिग्ध एवं अपराधिक प्रवृत्ति के लोगों के बारे में पुलिस को सूचना देकर सहयोग करने के लिए तत्पर रहना चाहिए।