पुलिस ने डूबते हुए छात्रा को बचाया
देहरादून/हरिद्वार। अर्द्धकुंभ में स्नान करने परिवार के साथ पहुंची छात्रा तेज बहाव की चपेट में आने से डूब गयी, जिसको जल पुलिस ने बचा लिया। पुलिस महानिरीक्षक कुम्भ मेला द्वारा पुलिस कर्मियों को नकद पुरूस्कार से पुरूस्कृत करने की घोषणा की गयी। जानकारी के अनुसार दिल्ली से अपने परिवार के साथ मकर संक्रांति के पवित्र स्नान हेतु आयी 17 वर्षीय कु0 आस्था पुत्री आत्मा राम मालवीयद्वीप घाट पर तेज बहाव की चपेट में आकर गंगा में डुबने लगी। परिवारजनों के शोर मचाने पर घाट पर मौजूद जल पुलिस के मुख्य आरक्षी अतुल सिंह, गोताखोर सन्नी व गौरव शर्मा ने बिना समय गवांये गंगा जी मंे छलांग लगाकर कु0 आस्था को डुबने से बचा लिया। कु0 आस्था को घाट पर ही प्राथमिक उपचार दिया गया जिससे वह स्वस्थ्य हो गयी। कु0 आस्था एवं उसके परिवारजन द्वारा जल पुलिस को कोटि-कोटि आभार और धन्यवाद ज्ञापित किया गया। पुलिस महानिरीक्षक कुम्भ मेला द्वारा कु0 आस्था को बचाने वाले पुलिस कर्मियों को नकद पुरूस्कार से पुरूस्कृत करने की घोषणा की गयी।