पुलिस ने बाहरी लोगों का सघन सत्यापन अभियान शुरू किया
नई टिहरी। कानून व्यवस्था और आगामी चार धाम यात्रा के कुशल संचालन के लिए पुलिस ने बाहरी लोगों का 10 दिवसीय सघन सत्यापन अभियान शुरू किया है। अभियान के तहत जिले में निवासरत बाहरी क्षेत्रों के मजदूर, ठेेली-फड़, फेरी वाले और किराएदारों का सत्यापन किया जाएगा। पुलिस ने बताया कि पहले दिन 108 लोगों का सत्यापन किया। अभियान के बाद कोई बाहरी व्यक्ति बगैर सत्यापन कराए जिले में निवासरत पाया जाता है, तो संबंधित मकान व दुकान मालिक का 10 हजार रुपये का चालान किया जाएगा।नकानून व्यवस्था चुस्त-दुरुस्त बनाए रखने के लिए एसएसपी नवनीत सिंह भुल्लर ने जिले के सभी थाना प्रभारियों को सत्यापन अभियान चलाने के निर्देश दिए हैं। एसएसपी ने बताया कि दस दिवसीय अभियान के तहत जिले में निवासरत बाहरी व्यक्ति अपनी दो पासपोर्ट साइज फोटो, आधार कार्ड और नेपाली श्रमिक अपना पहचान पत्र देकर नजदीकि पुलिस थाने में अपना सत्यापन करा सकते हैं। अभियान समाप्त होने के बाद कोई किराएदार बगैर सत्यापन का पाया जाता है, तो संबंधित मकान मालिक का 10 हजार रुपये का चालान काटा जाएगा। उन्होंने सभी श्रमिकों, ठेली-फड़, फेरी वाले आदि सभी किरायेदारों से अपना सत्यापन कराने को कहा है। बताया गया कि अभियान के पहले दिन टिहरी पुलिस ने 108 लोगों का सत्यापन किया है।