पूरा जीवन पंडित दीनदयाल उपाध्याय का समाज सेवा के लिए रहा समर्पित : सीएम
देहरादून। मुख्यमंत्री त्रिवेन्द्र सिंह रावत ने पंडित दीनदयाल उपाध्याय की जयंती पर उनके एकात्म मानववाद मंत्र और समाज सेवा के प्रति अप्रतिम योगदान को याद करते हुए अपने श्रद्धासुमन अर्पित किए हैं। स्वर्गीय दीन दयाल को एक महान युगद्रष्टा और स्वप्नद्रष्टा बताते हुए अपने संदेश में मुख्यमंत्री नेे कहा है कि “पंडित दीनदयाल उपाध्याय जी की जयंती पर उन्हें प्रणाम। उनका पूरा जीवन समाज सेवा के लिए समर्पित रहा। पंडित दीन दयाल उपाध्याय जी ने भारत वर्ष की गौरवशाली सभ्यता और महान संस्कृति को आधुनिक संदर्भों में गढ़ कर देश और समाज को एकात्म मानववाद जैसी प्रगतिशील विचारधारा दी।’’ मुख्यमंत्री ने कहा कि दीन दयाल जी न सिर्फ एक महान चिंतक, विचारक और दार्शनिक थे वरन वे एक योग्य राजनेता और कुशल पथ प्रदर्शक भी थे। समतामूलक समाज की कल्पना करते हुए पंडित दीन दयाल जी ने कहा था कि ‘‘वितरण इस प्रकार होना चाहिए कि रोटी, कपडा, मकान, पढ़ाई और दवाई ये पांच आवश्यकताएं प्रत्येक व्यक्ति की पूरी होनी ही चाहिए।’’इस अवसर पर मुख्यमंत्री ने स्वर्गीय दीन दयाल उपाध्याय के जन्म दिवस पर आयोजित सर्वत्र स्वच्छता कार्यक्रम में सभी से बढ़ चढ़ कर योगदान देने की अपील भी की।