पूरे राज्य में तीन हजार से ज्यादा ग्राम प्रधानों ने दिया इस्तीफा
देहरादून: ग्राम पंचायत विरोधी नीतियां लागू करने का आरोप लगाते हुए प्रदेश भर में ग्राम प्रधान संगठन राज्य सरकार के विरोध में उतर आए हैं। पूरे राज्य में तीन हजार से ज्यादा ग्राम प्रधानों ने सामूहिक रूप से त्याग-पत्र देकर अपना रोष व्यक्त किया है। प्रधानों का कहना है कि सरकार सुनियोजित तरीके से ग्राम पंचायतों के अधिकारों पर अतिक्रमण करने में लगी है। जानकारी अनुसार रुद्रप्रयाग, ३०० ,उत्तरकाशी, ३५० , चमोली, १६०
टिहरी, ४८८ ,हरिद्वार, ३०८ ,ऊधमसिंह नगर, १८०, पिथौरागढ़, 85, नैनीताल, ५११ ,अल्मोड़ा, ५१२ ,चंपावत, ३६ ग्राम प्राधानो ने इस्तीफा दे चुके है |