पूर्व वित्त मंत्री के निधन से बॉलिवुड में शोक की लहर
24 अगस्त को देश के पूर्व वित्त मंत्री और बीजेपी के वरिष्ठ नेता अरुण जेटली का दिल्ली के एम्स में दोपहर 12.07 बजे निधन हो गया। जानकारी हो कि जेटली को एम्स में 9 अगस्त भर्ती कराया गया था और कई क्षेत्रों के वरिष्ठ चिकित्सकों का दल उनका इलाज कर रहा था। अस्पताल के सूत्रों ने इससे पहले उनके जीवन रक्षक प्रणाली पर होने की जानकारी दी थी। जेटली पेशे से वकील थे और बीजेपी सरकार के पहले कार्यकाल में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के मंत्रिमंडल में उनकी अहम भूमिका रही। उन्होंने वित्त और रक्षा मंत्रालय का कार्यभार संभाला और कई बार सरकार के लिए संकटमोचक भी साबित हुए। अरुण जेटली के निधन से जहां राजनीतिक गलियारों में शोक की लहर दौड़ गई है वहीं फिल्मी हस्तियों ने भी जेटली को भावभीनी श्रद्धांजलि दी। अजय देवगन से लेकर अनिल कपूर करण जौहर, सिद्धार्थ मल्होत्रा समेत कई बॉलिवुड सिलेब्रिटीज ने जेटली को याद किया। अजय देवगन ने ट्वीट किया, ‘अरुण जेटली जी के निधन से बहुत दुखी हूं। देश के लिए उनकी गतिशील दृष्टि का मुरीद रहा। वह एक ऐसा नेता थे जिनसे बात करके मुझे बहुत खुशी होती थी। इस दुख की घड़ी में मेरी सहानुभूति उनके परिवार के साथ है।’सिद्धार्थ मल्होत्रा ने ट्वीट किया, ‘भगवान आपकी आत्मा को शांति दे। आपके निधन से देश में एक खालीपन सा आ गया है। मेरी संवेदनाएं और प्यार परिवार के साथ हैं।’अनिल कपूर ने भी अरुण जेटली को याद करते हुए लिखा, ’20 साल पहले मैं अरुण जेटली जी से पहली बार मिला था और तभी से मैं उनका मुरीद हो गया था। उनके निधन से देश को भारी क्षति हुई है। वह हमेशा याद आएंगे। परिवार के प्रति मेरी संवेदनाएं हैं।’ और भी कई फिल्मी हस्तियों ने अरुण जेटली को श्रद्धांजलि दी है।