पूर्व विदेश सुषमा स्वराज के निधन से बॉलिवुड में शोक की लहर
पूर्व विदेश मंत्रीसुषमा स्वराज के निधन की खबर केवल बीजेपी ही नहीं बल्कि विरोधी दलों के नेताओं ने उनके निधन पर शोक व्यक्त किया है। मंत्रीसुषमा स्वराज के निधन की खबर सुनकर पूरे देश में शोक की लहर है। एक नेता और विदेश मंत्री के तौर पर सुषमा को काफी पसंद किया जाता था। उनके निधन पर बॉलिवुड सिलेब्रिटीज ने भी शोक व्यक्त किया है। सुषमा के निधन पर शोक व्यक्त करने वाले सिलेब्रिटीज में अनुपम खेर, बमन इरानी, संजय दत्त, स्वरा भास्कर, विशाल ददलानी, रवीना टंडन, अर्जुन कपूर, रितेश देशमुख, प्रसून जोशी, एकता कपूर, किरण खेर, सोफी चौधरी, जावेद अख्तर, शबाना आजमी, राजीव खंडेलवाल, लता मंगेशकर, धनुष, परिणीति चोपड़ा, मुग्धा गोडसे, ईशा गुप्ता, आयुष्मान खुराना, बादशाह, हुमा कुरैशी, सेलिना जेटली, रिचा चड्ढा, अनुराग कश्यप, अनुष्का शर्मा, नेहा धूपिया, मधुर भंडारकर, दलेर मेंहदी, रणवीर शौरी जैसे बॉलिवुड सितारे शामिल हैं।जानकारी हो कि पूर्व विदेश मंत्री और सीनियर बीजेपी नेता सुषमा स्वराज का मंगलवार 6 अगस्त की रात कार्डिऐक अरेस्ट के कारण निधन हो गया। सुषमा ने निधन से कुछ घंटे पहले ही ट्वीट कर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को कश्मीर से आर्टिकल 370 हटाए जाने की बधाई दी थी।