पूर्वांचल राज्य बनना जनता के हित में
ये कहना सही होगा की जिस तरह एक गाँव आदर्श गाँव तभी बन सकता है जब वहा विजली, पानी, सड़क के साथ साथ वहा की मुलभुत सुविधाओ का वास हो . उत्तर प्रदेश में ऐसे बहुत से क्षेत्र है जहा इन सुविधाओ को वहा की जनता सपने सरीखे लगते है . जनता राजनीती में पिसती है नेता राजनीती करने से नहीं थकते है इन्ही सबके बीच अलग राज्य की मांग के स्वर तेज हुए लेकिन अभी भी राजनीती की छाया इसपर लगा हुआ है . उत्तर प्रदेश के पूर्वांचल क्षेत्र का वर्तमान हाल कुछ ऐसा ही मिलता जुलता है न तो वहा विजली, पानी, सड़क के साथ साथ वहा की मुलभुत सुविधाओ का वास है न ही सरकारी सुविधाओ का . पूर्वांचल उत्तर प्रदेश राज्य से अलग राज्य बनने पर इन सभी समस्यो का हल निकल सकता है जिससे वहा की जनता को अनेक समस्यो का सामना न करना पड़े . पूर्वांचल राज्य बनना जनता के हित में है वहा के अनेक क्षेत्रो का विकास इस माध्यम से सार्थक सिद्ध होगा