प्रत्येक वार्ड में स्वच्छता समिति के गठन की मांग, जानिए खबर
देहरादून । वार्डों में साफ सफाई न होने से खफा भाजपा के पार्षदों ने मेयर सुनील उनियाल गामा को ज्ञापन सौंपा। पार्षदों ने मांग रखी की प्रत्येक वार्ड में स्वच्छता समिति का गठन किया जाए। मेयर ने पार्षदों को आश्वासन दिया कि उनकी मांग का प्राथमिकता के साथ निराकरण किया जाएगा। भाजपा के पार्षदों ने मेयर सुनील उनियाल गामा से मुलाकात की और एक ज्ञापन सौंपा। पार्षदों का कहना था कि नगर निगम के वार्ड बढ़कर सौ हो गए हैं जिससे चलते शहर सफाई व्यवस्था सुचारु रूप से नहीं हो पा रही है। वहीं उनका ये भी कहना था कि वार्डों में गठित स्वच्छता समिति के भंग होने से इन वार्डों में सफाई व्यवस्था चरमरा गई है। उनका कहना था कि पूर्व में हर वार्ड में दो-दो स्वच्छता समिति होने से सफाई व्यवस्था सुव्यवस्थित तरीके से हो रही थी किन्तु स्वच्छता समिति भंग होने से वार्डों में सफाई व्यवस्था सुचारु रूप से नहीं हो पा रही है जिसके कारण लोगों को बेहद परेशानियो के साथ ही बीमारियों का सामना भी करना पड़ रहा है। वार्डों में साफ सफाई न होने से नगर निगम की छवि भी प्रभावित हो रही है। भाजपा पार्षदों ने मेयर से माँग की है कि प्रत्येक वार्ड में स्वच्छता समिति का गठन किया जाए। जिससे सफाई व्यवस्था सुचारु रूप से चल सके। मेयर गामा पार्षदों को आश्वासन दिया कि शीघ्र ही सफाई कर्मचारियों की भर्ती हेतु ठोस कदम उठाये जायेंगे। ज्ञापन देने वालों में पार्षद अमिता सिंह, सतीश कश्यप, देवेन्द्र पाल सिंह मोंटी, महीपाल धीमान, सतेन्द्रनाथ,आलोक कुमार, अनूप नौडियाल, अंकित अग्रवाल, चुन्नीलाल, राखी बड़थ्वाल, कमल थापा, विशाल कुमार, अर्चना पुण्डीर, अनिता गर्ग, मीनाक्षी मौर्य, शुभम नेगी, दिनेश प्रसाद सती, राकेश मझखोला,राजपाल सिंह पयाल, मनोज जाटव, नीलम आदि पार्षद शामिल रहे।