प्रत्येक शिक्षक अपनी भूमिका का पूर्णतया निर्वहन करे : रावत
शिक्षक दिवस के अवसर पर आयोजित गुरूजन एवं प्रतिभा सम्मान समारोह कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि प्रतिभाग करते हुए मुख्यमंत्री हरीश रावत ने शिक्षा, साहित्य, खेल,ललित कला, अदम्य शौर्य,पत्रकारिता, कानूनी, उद्योग के क्षेत्र में विशेष योगदान देने वाली प्रतिभाओं को सम्मानित किया। मुख्यमंत्री ने कहा कि शिक्षक की समाज के लिए पथ प्रदर्शक के रूप में महत्वपूर्ण भूमिका होती है। भारत में प्राचीन समय से ही गुरू -शिष्य परम्परा रही है। उन्होंने कहा कि डाॅ सर्वपल्ली राधाकृष्णन को सबसे बड़ी श्रद्धांजली होगे की प्रत्येक शिक्षक अपनी भूमिका का पूर्णतया निर्वहन कर समाज में पथ प्रदर्शक की भूमिका निभाए। उन्होंने कहा कि आधुनिक युग में टेक्नोलाॅजी की तीव्र गति के कारण शिक्षा पद्धति में भी बदलाव की आवश्यकता है। शिक्षा में विभिन्न तकनीकि का प्रयोग करना अनिवार्य है। श्री रावत ने कहा कि प्रदेश सरकार का निरन्तर प्रयासरत है कि उत्तराखण्ड शिक्षा के क्षेत्र में अग्रणी बना रहे एवं अन्य राज्य के लिए भी रोल माॅडल बने। उन्होंने कहा कि मानव कल्याण शिक्षा एवं ज्ञान के बिना संभव नहीं है। शिक्षा के माध्यम से मानव शक्ति को किस तरह उत्कृष्ठ बनाया जाए इसके लिए सबको सामुहिक रूप से प्रयास करना होगा। इस अवसर पर जनपद के विशिष्ट व्यक्तियों एवं प्रतिभाओं को विभिन्न क्षेत्रों में महत्वपूर्ण योगदान देने के लिए सम्मानित किया गया। शिक्षा एवं संस्कृति के क्षेत्र में सत्यमित्रानन्द गिरी जी, डाॅ प्रणव पाण्ड्या, डाॅ विष्णुदत्त राकेश, सुरेन्द्र कुमार, बीना शास्त्री, पीयूषकान्त दीक्षित, डाॅ हरिगोपाल शास्त्री, ब्रहम्स्वरूप ब्रहमचारी, वी.के.शर्मा, आलोक कुमार , अवनीत कुमार घिल्डियाल, डाॅ ईश्वर भारद्वाज, गंगा सभा के अध्यक्ष पुरूषोत्तम शर्मा। खेल, ललित कला एवं अदम्य शौर्य के लिए रियो ओलम्पिक में प्रतिभाग करने वाली हाॅकी खिलाड़ी वन्दना कटारिया, आरती सैनी, हर्षवर्धन शर्मा, राम मोहन शर्मा, सुरेन्द्र सिंह रौतेला, नीरा कौशिक, भारत भूषण, बबली, आयुशी जैन। पत्रकारिता, उद्योग जगत एवं कानूनविद के रूप में प्रसंशनीय योगदान के लिए कमलकान्त बुधकर, कौशल सिखोला, एस.एस.जयशववाल, पी.एस.चैहान, खालिद जहीद, मोहनलाल सचदेवा, सदानन्द जखमोला, मधुकान्त प्रेमी, संतोष चैहान, राधिका नागरथ के अलावा शिक्षकों एवं अन्य विशिष्ट व्यक्तियों को सम्मानित किया गया। अर्द्धकुम्भ एवं कांवड़ मेले के सफल आयोजन कराने पर जिलाधिकारी हरबंस सिंह चुघ एवं एस.एस.पी. राजीव स्वरूप को मुख्यमंत्री ने सम्मानित किया। इस अवसर पर विधायक ललित फर्सवाण, पूर्व विधायक अम्बरीश कुमार, सचिव गृह एवं सूचना महानिदेशक विनोद शर्मा, सतपाल ब्रहमचारी, मुख्यमंत्री के ओ.एस.डी. पुरूषोत्तम शर्मा, चौधरी राजेन्द्र सिंह, राव अफाक अली, सफाई कर्मचारी आयेग के अध्यक्ष किरण बाल्मिकि आदि उपस्थित थे।