प्रदेश के चिकित्सालयों में 100 बैड किये जायेंगे आरक्षित
मुख्यमंत्री हरीश रावत ने कहा कि प्रदेश में भवन एवं अन्य निर्माण कार्यो से जुडे श्रमिको को बेहतर चिकित्सा सुविधा उपलब्ध कराने के लिए प्रदेश के चिकित्सालयों में 100 बैड आरक्षित किये जायेंगे। साथ ही श्रमिको के आश्रितों को नर्सिंग कालेजो में 75 सीटे आरक्षित की जायेगी इसके लिये धनराशि की व्यवस्था भवन एवं अन्य सन्न निर्माण कर्मकार कल्याण निधि (वी0ओ0सी0डब्लू) से किया जायेगा। इसके साथ ही उनकी क्षमता विकास हेतु कुमाॅऊ एवं गढ़वाल में एक-एक आई-टी-आई को चिन्हित किया जाय।सचिवालय में गुरूवार को चिकित्सा शिक्षा एवं स्वास्थ्य विभाग की समीक्षा करते हुए मुख्यमंत्री रावत ने चिकित्सा सुविधाओं पर विशेष ध्यान देने को कहा। उन्होने पिथौरागढ़ मेडिकल कालेज के लिए 10 करोड़ की धनराशि उपलब्ध कराने के निर्देश देने के साथ ही पिथौरागढ़ मेडिकल कालेज का नाम बाबा साहेब अम्बेडकर निर्माण कर्मी मेडिकल कालेज रखे जाने की भी बात कही। उन्होने मेडिकल कालेज के लिए वांछित भूमि उपलब्ध कराने के निर्देश भी जिलाधिकारी पिथौरागढ़ को दिये। उन्होने कहा कि रूद्रपुर, कोटद्वार व भगवानपुर में स्थापित होने वाले मेडिकल कालेज को पी0पी0पी मोड में संचालित करने के सम्बंध में कार्यवाही की जाय। इसके लिये कारगर नीति तैयार करने के भी निर्देश उन्होने दिए। मुख्यमंत्री रावत ने कहा कि भवन एवं अन्य सन्न निर्माण कर्मकार कल्याण निधि (वी0ओ0सी0डब्लू) से श्रमिकों व उनके आश्रितो को बेहतर सुविधा उपलब्ध हो उसके लिए प्रयास किये जाए। उन्होने देहरादून एवं अल्मोड़ा मेडिकल काॅलेज के अवशेष कार्यो को शीघ्र पूर्ण करने के निर्देश दिए। बेस चिकित्सालयों की स्थिति में भी सुधार लाने की बात उन्होने कही।