प्रदेश पंचायतों को आत्मनिर्भर बनाना होगा : हरीश रावत
प्रदेश पंचायतों को आत्मनिर्भर बनाने के लिये अनेक ठोस निर्णय लिये गये है ताकि जिला पंचायत जैसी संस्थायें आर्थिक रूप से मजबूत हो सकें यह बात प्रदेश के मा0 मुख्यमंत्री हरीश रावत ने आज चैद्यानपाटा स्थित जिला पंचायत के एक बहुउद्देशीय भवन के लोकापर्ण के अवसर पर कही। उन्होंने कहा कि उत्तराखण्ड राज्य बनने से पूर्व जनपद अल्मोड़ा/बागेश्वर का एक मात्र विश्राम गृह जनपद मुख्यालय मे स्थित था जहाॅ पर सदूरवर्ती क्षेत्रों के लोग आकर विश्राम करते है उसके बाद इस ओर विशेष ध्यान नही दिया गया विगत वर्ष अल्मोड़ा भ्रमण के अवसर पर यहाॅ के जिला पंचायत अध्यक्ष सहित जिला पंचायत सदस्यों व अन्य जनप्रतिनिधियों ने इस बहुउद्देशीय भवन के निर्माण की मांग रखी जिस मांग को स्वीकार करते हुये इस निर्माण हेतु तत्काल 1 करोड़ स्वीकृत किया गया और कार्य प्रारम्भ कर दिया गया इस तेजी के साथ इस भवन का निर्माण हुआ अपने आप में अनूठा उदाहरण है। उन्होंने 50 लाख रूपया भवन निर्माण में हुये व्यय के लिये स्वीकृति प्रदान की। यह भवन 3 करोड़ 49 लाख रूपये की लागत से बनकर तैयार हुआ है। जिसमें से 2 करोड़ 4 लाख 27 हजार रूपया शासन द्वारा एवं अन्य अवशेष जिला पंचायत ने अपने संसाधनों के द्वारा व्यय किया। इस अवसर पर उन्होंने कहा कि इस भवन के समीप जो त्रिशुल होटल है उसे भी भविष्य में यथा नाम स्थिति विकसित किया जायेगा। मुख्यमंत्री ने कहा कि युवाओं को स्वरोजगार की ओर प्रेरित करने व उद्यम लगाने के लिये प्रथम चरण में 2 हजार लोगों को उद्यमी बनाया जायेगा ताकि वे उत्तराखण्ड का परिदृृश बदलने के लिये आगे आ सके। इसके साथ ही उन्होंने कहा कि दिसम्बर माह तक 30 हजार नवयुवकों को नौकरियाॅ दी जायेगी।