प्रदेश में तीन दिन भारी बारिश की चेतावनी
देहरादून। उत्तराखंड में आने वाले तीन दिन भारी पड़ सकते हैं। मौसम विभाग ने गुरुवार, शुक्रवार और शनिवार को भारी से बहुत भारी बारिश की चेतावनी जारी की गई है। इसे लेकर उत्तराखंड को अलर्ट पर रखा गया है। इससे पहले बुधवार को राजधानी देहरादून समेत प्रदेश के अन्य जिलों में बारिश ने लोगों का जीना मुहाल कर रखा है। रुक-रुक कर हो रही बारिश से कई तरह की दिक्कतें पेश आ रही हैं। ऊधमसिंह नगर जिले के बाजपुर में बाढ़ जैसे हालात बन गए हैं। मौसम विभाग ने गुरुवार, शुक्रवार और शनिवार को प्रदेश में भारी से भारी बारिश की चेतावनी जारी की है। विभाग की चेतावनी के मद्देनजर शासन ने भी सभी जिलाधिकारियों को अलर्ट रहने के आदेश दिए हैं। ऊधमसिंह नगर जिले के बाजपुर में मूसलाधार बारिश की वजह से बाढ़ के हालात पैदा हो गए हैं। नगर में मुख्य मार्ग, रामराज रोड, बेरिया रोड, टीचर कॉलोनी, मलेरिया रोड समेत कई मार्गों पर बारिश का पानी जमा हो गया जिससे लोगों की समस्याएं बढ़ गई हैं। मुख्य बाजार में स्थित कई दुकानों में पानी घुसने की वजह से दुकानदारों का सामान खराब हो गया है। स्थानीय प्रशासन ने बाढ़ ग्रस्त क्षेत्रों का दौरा कर स्थिति का जायजा लिया तथा लोगों से सुरक्षित स्थान पर जाने को कहा गया है। इसके अलावा बाढ़ चैकी प्रभारियों को सतर्क रहने के निर्देश दिए हैं। बरसात के चलते माइनर नहरों में पानी अधिक आने से नगर में पानी आया सर वही लेवडा गडरी नदी का भी जल स्तर बढ रहा है।