प्रदेशवासियों को राज्यपाल ने राज्य स्थापना दिवस की दी बधाई
देहरादून। राज्यपाल बेबी रानी मौर्य ने प्रदेश वासियों को राज्य स्थापना दिवस की बधाई दी है। राज्यपाल ने राज्य आंदोलन के सभी ज्ञात अज्ञात शहीदों को श्रद्धासुमन अर्पित करते हुए सभी राज्य आंदोलनकारियों को नमन किया है। अपने संदेश में राज्यपाल बेबी रानी मौर्य ने कहा है कि ‘‘हम उत्तराखण्ड में जहां भी हैं, हमारे जो भी कर्तव्य व दायित्व हैं, उनका पूरी निष्ठा के साथ निर्वहन करें। राज्य के प्रति अपनी जिम्मेदारियों को समझें और उनका पालन करें। सच्चे मायनों में विकास तभी कहा जा सकता है जब राज्य की आर्थिक व सामाजिक प्रगति का लाभ दूरदराज के गांवों में रहने वाले साधनहीन लोगों तक भी पहुंचे। प्रयास करें कि साधन सम्पन्न व साधन हीन नागरिकों के बीच का अंतर कम हो। हमारे यही प्रयास उत्तराखंड के विकास में और तेजी ला सकते है।’’‘‘18 वर्ष पूर्ण होने का यह अवसर है कि हम ईमानदारी से मूल्यांकन करें कि जनता की अपेक्षाओं और आशाओं को पूरा करने की दिशा में हम कितना आगे बढ़ना चाहते है, क्योंकि 18 वर्ष पूर्ण होने पर ही जीवन में कुछ करने के लक्ष्य निर्धारित करते है और उनको पूरा करने के सपने देखते है।’’‘‘शिक्षा, स्वास्थ्य और पर्वतीय कृषि को बढ़ावा देकर ही हम दुर्गम और पर्वतीय इलाकों में आर्थिक समृद्धि ला सकते है, विवशता में हो रहे पलायन को रोक सकते है।’’‘‘युवा शक्ति के साथ-साथ उत्तराखण्ड की मातृ शक्ति का भी प्रदेश के विकास में बहुत बड़ा योगदान है परन्तु राज्य के कुछ जनपदों में औसत से कम लिंगानुपात हमें सोचने पर मजबूर करता है। जिस देश की संस्कृति में मातृशक्ति का सम्मान रचा बसा हो, जहाँ नारी को दुर्गा, लक्ष्मी के रूप में पूजा जाता रहा हो वहाँ आज बेटी बचाओ का नारा देना पड़ रहा है।’’ राज्यपाल ने कहा है कि हमें एक आदर्श समाज की स्थापना करते हुए बेटी बचाओ, बेटी पढ़ाओ के अभियान को शत प्रतिशत सफल बनाना होगा। सही मायनों में नारी सशक्तिकरण का लक्ष्य तभी पूरा होगा जब महिलाओं को डिसीजन मेकिंग अथाॅरिटी के रूप में अधिक से अधिक जिम्मेदारी मिलेगी।