प्रधानमंत्री सहज बिजली, हर घर बिजली ‘‘सौभाग्य योजना’’ की शुरूआत
अल्मोड़ा। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी द्वारा देशभर में विद्युत सुविधा से वंचित परिवारों को विद्युत सुविधा प्रदान किये जाने के उद्देश्य से प्रधानमंत्री सहज बिजली, हर घर बिजली ‘‘सौभाग्य योजना’’ की शुरूआत की गयी है। जनपद में इस योजना का शुभारम्भ करते हुये प्रभारी मंत्री डा0 धन सिंह रावत ने कहा कि विद्युत सुविधा से वंचित परिवारों को इस योजना का लाभ मिले इसका हमें ध्यान रखना होगा। उन्होंने कहा कि इस योजना के अन्तर्गत देशभर में 4 करोड़ 60 लाख परिवारों को विद्युत सुविधा प्रदान की जानी है। जनपद अल्मोड़ा के अन्तर्गत विद्युत सुविधा से वंचित 22 हजार 735 परिवारों को विद्युत संयोजन प्रदान किये जाने है जिसे मार्च 2019 तक पूर्ण किये जाने का लक्ष्य है। उन्होंने कहा कि इस योजना के अन्तर्गत पात्र लोगों के घर-घर जाकर विद्युत विभाग के अधिकारी विद्युत संयोजन प्रदान करेंगे। प्रभारी मंत्री ने कहा कि प्रत्येक ब्लाक स्तर पर भी इस योजना के अन्तर्गत लाभान्वित होने वाले पात्र व्यक्तियों को स्थानीय जनप्रतिनिधियों के माध्यम से विद्युत संयोजन वितरित किये जाय। उन्होंने विभागीय अधिकारियों से कहा कि इस योजना में कोई पात्र व्यक्ति छूटने पाये इसका विशेष ध्यान रखना होगा। प्रभारी मंत्री ने कहा कि 18 मार्च को राज्य सरकार के एक वर्ष पूर्ण होने जा रहे है। इस एक वर्ष की अवधि के दौरान पारदर्शी एवं भष्टाचार मुक्त शासन जनता को दिया गया है। उन्होंने कहा कि इस एक वर्ष में प्रदेश के मुख्यमंत्री द्वारा अनेक जनकल्याणकारी योजनाओं का शुभारम्भ किया गया है। हमारा यह प्रयास होना चाहिये कि इन योजनाओं का लाभ प्रत्येक व्यक्ति को प्राप्त हो। इस अवसर पर उन्होंने वर्ष 2017 में विद्युत दुर्घटना में घायल गोकुली देवी ग्राम माट, कसारदेवी को विद्युत विभाग की ओर से 2 लाख 40 हजार रू0 का चैक प्रदान किया। कार्यक्रम में मा0 प्रभारी मंत्री ने स्वजल विभाग की ओर से स्वच्छता कार्यक्रम के अन्तर्गत उत्कृष्ट कार्य करने वाले आगनबाड़ी कार्यकत्रियों, सुपरवाईजर एवं विभिन्न ग्राम पंचायतों की 50 महिलाओं को सम्मानित किया।