प्रयास आईएएस से बने 23 अधिकारी
देहरादून। उत्तराखण्ड लोक सेवा आयोग द्वारा घोषित पीसीएस 2012 के परिणाम में प्रयास आईएएस स्टडी सर्किल का बेहतर प्रदर्शन रहा। डिप्टी क्लेक्टर के 15, पुलिस उपाधीक्षक के 20 एवं खण्ड विकास अधिकारी के 30 व अन्य सहित जारी कुल 193 पदों में रीना, तरूणा, प्रतिमा, अमन, मानस, सूर्य प्रताप सिंह और साकिर हुसैन सहित 23 से अधिक प्रतियोगी प्रयास आईएएस के चयनित हुए। संस्था के निदेशक सुशील कुमार सिंह ने बड़े हर्ष के साथ बताया कि संस्था का चयन दर और वर्षों की तुलना में कहीं अधिक बेहतर रहा है। अब तक संस्था से कुल दस डिप्टी कलेक्टर समेत 111 का चयन हो चुका है। मौजूदा परिणाम को मिला दिया जाये तो यह संख्या लगभग 140 तक पहुंच चुकी है। संस्था से सर्वाधिक चयन खण्ड विकास अधिकारी में हुआ है। जिसमें रवि कुमार सैनी तीसरे रैंक पर रहे। जिला पूर्ति अधिकारी के पद पर प्रथम स्थान पाने वाले अरूण कुमार संस्था के ही छात्र है। चयनित अन्य छात्रों में कृषि सेवा के लिये भी राम नरेश भी इस पद हेतु प्रथम स्थान पर हैं। निदेशक सुशील सिंह का मानना है कि परिणाम के मामले में प्रतियोगियों की सजगता बड़े काम की होती है। पढ़ाने से लेकर उकसाने तक का काम करना थोड़ी चुनौती तो है पर 15 वर्षों के अनुभव के चलते यह सब आसान हो गया है। निदेशक सुशील सिंह स्वयं एक लेखक हैं ऐसे में प्रतियोगियों के अंदर लेखन कला का विकास करने को वे प्राथमिकता देते हैं। प्रयास आएस के निदेशक ने कहा कि 193 परिणाम की तुलना में 23 से अधिक प्रतियोगियांे का चयन उनकी संस्था से होना गौरव की बात है। उनका मानना है कि पाठ्यक्रम बदलाव के चलते परीक्षा की तैयारी परिवर्तित स्वरूप में कराना भी एक चुनौती थी।