“प्रिंट योर आईडिया ऑन इंडिया फाइट्स कोरोना” आर्ट प्रतियोगिता में दीपशिखा प्रथम
अन्नपूर्णा रोटी बैंक चैरिटेबल ट्रस्ट ने किया ऑनलाइन इवेंट
देहरादून | राजधानी देहरादून में अन्नपूर्णा रोटी बैंक चैरिटेबल ट्रस्ट की तरफ से एक ऑनलाइन इवेंट (प्रिंट योर आईडिया ऑन इंडिया फाइट्स कोरोना) का आयोजन किया गया।जिसमें छोटे- छोटे बच्चों को कोरोना के ऊपर पेंटिंग बनानी थी।
इस ऑनलाइन पेंटिंग कॉम्पटीशन में कई बच्चों ने प्रतिभाग किया। जिसमें छोटे -छोटे बच्चों ने कोरोना वायरस से भारत को कैसे बचाना है इस थीम पर बहुत अच्छी अच्छी पेंटिंग बनाकर भेजा। जिसमें से निणार्यक सदस्यों ने अच्छी पेंटिंग बनाने वाले टॉप 5 बच्चों का चुनाव किया, जिसमे से दीपशिखा दे को पहला, ओजस्वी तड़ियाल को दूसरा, आरुषि नेगी को तीसरा, मानसी रावत को चौथा,और राम्या खन्ना को पांचवा स्थान मिला।
सभी बच्चों को अन्नपूर्णा रोटी बैंक चैरिटेबल ट्रस्ट की स्टेट प्रेसीडेंट रमनप्रीत कौर और संस्थापक हर्ष चौहान ने सार्टिफिकेट देकर सम्मानित किया।अन्नपूर्णा रोटी बैंक चैरिटेबल ट्रस्ट की प्रेसीडेंट रमनप्रीत कौर ने कहा कि समाज में बच्चों के लिए इस तरह की पेंटिंग कॉम्पटीशन जरूर होने चाहिए।
जिससे छोटे छोटे बच्चों के अंदर की खूबियां निकल कर सामने आती है।और बच्चों को भी अच्छा लगता है।जहाँ पूरा देश कोरोना वायरस महामारी से लड़ रहा है और देश मे लॉकडाउन के कारण सभी लोग घर में है तो बच्चों के द्वारा बनाई गई पेंटिंग समाज को एक अच्छा सन्देश देती है।
संस्थापक हर्ष चौहान ने बताया कि इस महामारी जैसी स्थिति में सभी बच्चे 3 महीने से घरों में है हम उनका मनोबल बढ़ाने का प्रयास कर रहे है। इस प्रतियोगिता से पहले अन्नपूर्णा रोटी बैंक की टीम की तरफ से कई गरीब बच्चों को ड्राइंग बुक्स और कलर भी दिए गए जिंससे वे खाली समय मे उसका सदुपयोग कर सके। हमें खुशी है कि 200 बच्चों ने इस प्रतियोगिता में भाग लिया। संस्थापक हर्ष चौहान और स्टेट प्रेसीडेंट रमनप्रीत कौर ने कहा कि हम ऐसे ही बच्चों का मनोबल बढ़ाते रहेगें और जल्दी ही एक और प्रतियोगिता का आयोजन किया जाएगा ।