फरवरी माह में होगी द ग्रेट खली मेनिया की शुरूआत
देहरादून | उत्तराखंड में फरवरी माह के दौरान द ग्रेट खली मेनिया का आयोजन किया जाएगा। मुख्यमंत्री हरीश रावत ने मुकाबलों की तिथियों को आज एक कार्यक्रम के दौरान घोषित किया। सीएम आवास पर आयोजित एक कार्यक्रम में मुख्यमंत्री हरीश रावत ने कहा कि द ग्रेट खली मेनिया का आयोजन 24 व 28 फरवरी को किया जाएगा, जो कि हल्द्वानी व देहरादून में बनाये गये स्टेडियमों में होगा। उन्होंने उम्मीद जताते हुए कहा कि ये एक विश्वस्तरीय मुकाबला साबित होगा और इससे पहले राज्य में ऐसा कोई आयोजन कभी नही हुआ होगा। उन्होंने कहा कि खली के इस प्रयास से न सिर्फ लम्बी अवधि तक इस खेल को लेकर एक नया रोमांच पैदा होगा बल्कि इससे हमारे युवाओं में जागरूकता भी बढ़ेगी। इसके साथ ही राज्य के युवाओं को अपनी अपनी पहचान बनाने का एक नया व शानदार मंच मिलेगा और वे प्रो-रेसलिंग की दुनिया में अपनी सफलताओं की कहानी लिखने में सफल होंगे। इस अवसर पर द ग्रेट खली ने कहा कि उनकी जिंदगी का सफर इतना भी आसान नही था, जितना दिखता है। अपनी जिंदगी के इस सफर में सभी मुश्किलों और चुनौतियों का सामना करते हुए मैंने कई उतार चढ़ाव भी देखे है। इस अवसर पर रंजीत रावत व हरपाल रावत भी मौजूद रहे।