फर्जी पीसीएस अधिकारी को पुलिस ने दबोचा
देहरादून। दून पुलिस ने ’फर्जी पी0सी0एस0 अधिकारी बनकर ठगी करने के आरोपी को गिरफ्तार किया है। आरोपी के खिलाफ संबधित धाराओं में मामला दर्ज कर उसे जेल भेज दिया है। मिली जानकारी के अनुसार ओमवीर सिंह ढाका पुत्र चन्द्रपाल सिंह ढाका नि0 ग्राम भवानीपुर पो0ओ0 चन्दोक जनपद बिजनौर, हाल निवासी माउण्ट व्यू कालोनी, ओम भवन, सहस्त्रधारा रोड ने थाना राजपुर में लिखित सूचना दी कि वह जनपद बिजनौर का मूल निवासी है और वर्तमान मे सहस्त्रधारा रोड़ पर निवास कर रहा। पुलिस को दी तहरी में उसने बताया कि वह देहरादून मे प्रोपर्टी व रेस्टोरैन्ट का बिजनस करता है। कुछ समय पूर्व एक व्यक्ति सूंधाशु पाण्डे से मेरी मुलाकात हुई, जिसके द्वारा अपने आपको सचिवालय मे पी0सी0एस अधिकारी बताया गया तथा श्रम विभाग मे सचिव बताया गया। उसके द्वारा ठेकेदारी का लाईसेन्स बनवाने के लिये आवेदक से बीस हजार रूपए नकद लिए तथा टैण्डर नाम पर दिलवाने के लिये क्रमशः एक लाख चालीस हजार व 56 हजार रु0 धरोहर राशि के रुप मे नगद प्राप्त किये। इसके पश्चात उसके द्वारा ठेकेदारी का लाईसेन्स दिया गया, जिसकी जानकारी करने पर वह फर्जी पाया गया। पुलिस ने दी गयी तहरीर के आधार पर मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी। जांच के बाद पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया। आरोपी के कब्जे से फर्जी अभिलेख व मुहरें बरामद की गयी। पुलिस ने आरोपी को कोर्ट में पेश कर जेल भेज दिया है।